2013-04-17 11:39:18

वाटिकन सिटीः बॉस्टन धमाकों से प्रभावित लोगों के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने अर्पित की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, 17 अफ्रैल सन् 2013 (सेदोक): बॉस्टन धमाकों से प्रभावित लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को एक शोक सन्देश प्रेषित किया।
ग़ौरतलब है कि सोमवार को बॉस्टन की मैराथन दौड़ के दौरान हुए दो बम धमाकों में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 150 से अधिक घायल हो गये हैं। मरनेवालों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है।
सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने बॉस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल शॉन ओमाली को प्रेषित एक तार सन्देश में कहा कि सन्त पापा फ्रांसिस बॉस्टन मैराथन दौड़ के अन्तिम चरण में किये गये हिंसक कृत्य से अत्यधिक दुखी हैं।
उन्होंने लिखा कि सन्त पापा मृत आत्माओं की चिर शांति की याचना करते, शोकाकुल लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते तथा सभी घायलों के स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना करते हैं।
शोक सन्देश में उन्हेंने लिखाः "इस मूर्खतापूर्ण त्रासदी की पृष्टभूमि में सन्त पापा मृत आत्माओं पर ईश्वर की चिर शांति एवं सभी पीड़ितों पर ईश्वरीय सान्तना का आह्वान करते हुए उन सबको सम्बल प्रदान करने की याचना करते हैं जो राहत कार्यों में लगे हैं तथा पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं।"
उन्होंने लिखा कि सन्त पापा फ्राँसिस की आशा है कि इस दुखद क्षण में "बॉस्टन के सभी लोग बुराई से अभिभूत नहीँ होंगे बल्कि भले कार्यों द्वारा बुराई से निपटने में सफल होकर भावी पीढ़ियों के लिये न्यायसंगत, स्वतंत्र एवं सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु एक जुट होकर काम करेंगे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.