2013-04-15 16:10:31

आठ कार्डिनलों की सलाहकार समिति


वाटिकन सिटी, सोमवार 15 अप्रैल, 2013. (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने कॉनक्लेव की सलाह के अनुसार काथलिक कलीसिया और रोमन कूरिया को व्यवस्थित करने के सलाहकार समिति बनायी है जिसके लिये 8 कार्डिनलों की नियुक्ति कर दी है।

13 अप्रैल, शनिवार को संत पापा ने जिन 8 कार्डिनलों की घोषणा की है उनमें वाटिकन सिटी स्टेट के प्रशासक कार्डिनल जियुसेप्पे बेरतेल्लो, सांतियागो, चिली के सेवानिवृत्त धर्माध्यक्ष फ्राँचिस्को हवयेर एर्राजूरिज़ ओस्सा, मुम्बई, भारत के महाधर्माध्यक्ष ऑस्वाल्ड ग्रेसियस, म्युनिख और फ्रिसिंग जर्मनी के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रेनहार्ड मार्क्स, किन्सासा. कोंगो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लौरेन्ट मोनसेंगवो पसिन्या, बोस्टन अमेरिका के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल सीन ऑ माली, सिडनी ऑस्ट्रेलिया के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनलजोर्ज पेल्ल और तेगुचिगाल्पा होन्दुरास के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अन्द्रेरियस मरादियागा शामिल हैं।

वाटिकन नियुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने बताया कि संत पापा ने आठ कार्डिनलों की नियुक्ति की है ताकि वे संत पापा को सलाह देने के लिये सार्वभौमिक कलीसिया कूरिया का अध्ययन करेंगे।

मालूम हो कि आठ सदस्यीय आयोग की घोषणा 13 अप्रैल को हुई जब संत पापा फ्राँसिस ने अपने कार्यकाल के तीस दिन पूरे किये।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि कार्डिनल आयोग की पहली सभा 1-3 अक्तूबर को सम्पन्न होगी। अलबानो के धर्माध्यक्ष मारचेल्लो सेमेरारो सभा में सचिव का कार्य करेंगे।

उन्होंने जानकारी दी की कार्डिनल आयोग को कोई भी वैधानिक शक्ति नहीं है पर यह दल संत पापा अपनी सलाह प्रदान करेगा। इसके साथ यह आयोग संत पापा के कार्यों में किसी प्रकार को कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा।













All the contents on this site are copyrighted ©.