2013-04-09 12:27:30

वाटिकन सिटीः मार्ग्रेट थैचर के निधन पर सन्त पापा ने प्रेषित किया शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, 09 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक/एपी): ब्रिटेन की पूर्व प्रधान मंत्री मार्ग्रेट थैचर के निधन पर सन्त पापा फ्रांसिस ने हार्दिक संवेदना व्यक्त कर एक शोक सन्देश प्रेषित किया।
ब्रिटेन की आयरन लेडी कही जाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का सोमवार सुबह पक्षाघात से निधन हो गया था। वे 87 वर्ष की थी तथा कुछ समय से बीमार थीं। श्रीमती थैचर सन् 1979 से 1990 तक ब्रिटेन की प्रधान मंत्री थी।
सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से, सोमवार को, वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने ब्रिटेन के प्रधान मंत्री डेविड कैमरून को एक तार सन्देश प्रेषित कर श्रीमती थैचर के निधन पर गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया।
कार्डिनल बेरतोने ने लिखा, "श्रीमती मार्ग्रेट थैचर के निधन का समाचार सुन कर सन्त पापा फ्रांसिस को दुख हुआ। जन सेवा के प्रति उनके समर्पण को याद कर सन्त पापा ने ख्रीस्तीय मूल्यों को बरकरार रखने तथा राष्ट्रों के परिवार के मध्य स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने हेतु श्रीमती मार्ग्रेट थैचर की सराहना की है। दिवंगत आत्मा को ईश्वरीय करूणा के सिपुर्द कर तथा उनके परिवार एवं ब्रिटेन के लोगों को प्रार्थना का आश्वासन देते हुए सन्त पापा उन सब पर ईश्वर की विपुल आशीष की मंगलयाचना करते हैं जो श्रीमती थैचर के सम्पर्क में रहे थे।"
इस बीच, सम्पूर्ण विश्व से ब्रिटेन की पूर्व प्रधान मंत्री थैचर के निधन पर शोक सन्देश पहुँच रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उन्हें 'महान ब्रिटेनवासी' कहा है तथा अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने थैचर को अमरीका का सच्चा दोस्त बताकर कहा है कि अमरीका ने "आजादी की महान पक्षधर को खो दिया है।"
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने शीत युद्ध की समाप्ति हेतु थैचर के योगदान को याद कर उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी ट्विटर पर थैचर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर कहा है कि वो ऐसी महान नेता थी जिनके नेतृत्व में ब्रिटेन ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रगति की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.