2013-04-09 12:31:33

ढाकाः बंगलादेश को ईश निन्दा कानून की ज़रूरत नहीं, प्रधान मंत्री शेख हसीना


ढाका, 09 अप्रैल सन् 2013 (एशियान्यूज़): बंगलादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के अनुसार, "बंगलादेश को ईश निन्दा के विरुद्ध किसी कानून की आवश्यकता नहीं है।
बीबीसी से बातचीत में प्रधान मंत्री शेख हसीना, इस्लामी चरमपंथी दलों का प्रत्युत्तर दे रही थीं जो इस्लाम धर्म एवं हज़रत मुहम्मद का अपमान करनेवालों के लिये कठोर कानून की मांग कर रहे हैं।
06 अप्रैल को राजधानी ढाका में इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के सैकड़ों समर्थकों ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान के समान बंगलादेश में भी ईश निन्दा के अपराधियों के लिये प्राण दण्ड की मांग की।
ईश निन्दा के विरुद्ध कानून को अनुमोदन देने हेतु मुसलमान चरमपंथी दलों ने सरकार को तीन सप्ताहों का अन्तिमेत्थम भी दे दिया है।
बीबीसी से बातचीत में प्रधान मंत्री तथा अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने कहा, "यह एक धर्मनिर्पेक्ष प्रजातंत्रिक देश है जहाँ प्रत्येक को स्वतंत्रतापूर्वक अपने धर्मपालन का अधिकार है। तथापि, उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी अन्य के धर्म और विश्वास का अपमान नहीं करना चाहिये। हम सभी नागरिकों की धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा का प्रयास करते हैं।"
विगत सप्ताह पुलिस ने तीन ब्लॉगर्स को गिरफ्तार किया था जिसके लिये मानवाधिकार संगठनों ने सरकार की आलोचना कर कहा है कि वह चरमपंथी इस्लामी दबाव के आगे झुक रही है। इस सन्दर्भ में बीबीसी से प्रधान मंत्री ने कहा कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के विरुद्ध देश में कानून हैं जिनका पालन किया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.