2013-04-08 20:44:17

मकान ढहने से मरे लोगों के प्रति सीबीसीआई की सहानुभूति


नई दिल्ली, सोमवार, 8 अप्रैल, 2013 (कैथन्यूज़) भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति(सीबीसीआई) के प्रवक्ता फादर दोमिनिक दाबरेव ने नई मुम्बई के थाणे क्षेत्र में 74 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

समाचार के अनुसार 74 लोगों की मृत्यु उस समय हो जब शुक्रवार को ग़ैरकानूनी निर्माणाधीन सात मंजिला मकान ढह गया। राहत और बचाव दल के अनुसार इस दुर्घटना में 62 लोगों को गंभीर चोटें भी आयी है।

घटना पर खेद व्यक्त करते हुए फादर दोमिनिक ने कहा कि "हम मकान ढहने से की भयानक दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के प्रति हम अपनी गहरी सहानुभूति प्रकट करते हैं और उन्हें अपनी सहायता का आश्वासन देते हैं जो इस भयंकर घटना के कारण परेशानियाँ झेल रह हैं।"

सीबीसीआई के प्रवक्ता ने कहा संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे भवन-निर्माण संबंधी प्रक्रिया के नियमों को सख़्ती के साथ लागू करें ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

फादर दाबरेव ने कहा, "हम उन लोगों से भी अपील करते हैं जो भवन-निर्माण कार्यों में लगे हुए है वे जानमाल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।"

पुलिस इस संबंध में 9 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है जिनमें ठीकेदार सहित नगरपालिका और पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। मरने वालों में अधिकतर ग़रीब तबके के लोग महिलायें और बच्चे शामिल हैं जो प्रतिदिन मजदूरी कर जीवनयापन किया करते थे। घायलों को सायन और जेजे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.