2013-04-06 12:57:40

संत पापा फ्राँसिस में इग्नासियुस की आध्यात्मिकता की झलक


रोम, शनिवार 6 अप्रैल, 2013 (सीएनए) जेस्विटों की प्रसिद्ध काथलिक पत्रिका ‘ला चिवित्ता कतोलिका’ के निदेशक फादर अन्तोनियो स्पादारो ने कहा, "संत पापा फ्राँसिस के विचारों, विशेष करके उनके व्यवहार में संत इग्नासियुस की आध्यात्मिकता स्पष्ट झलकती है।"

फादर अन्तोनियो स्पादारो ने उक्त बात उस समय कहीं जब उन्होंने वाटिकन प्रेस कार्यालय में शुक्रवार 5 अप्रैल को पत्रिका के डिजीटल प्रकाशन के उद्धाटन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत की।

जेस्विट फादर स्पादारो ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस की बातें, विचार और चिन्तन में इग्नासियुस की आध्यात्मिकता होने के कारण जेस्विट उनके बहुत करीब महसूस करते हैं।

फादर ने बतलाया कि सन् 1850 से प्रकाशित ला चिवित्ता कतोलिका पत्रिका ने पत्रिका का ‘ऑनलाइन’ प्रकाशन आरंभ कर दिया है और इसे आईपैड, आईफोन, अन्ड्रोइड, किन्डल फायर और विन्डोस 8 पर निवेदन पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

उन्होंने बतलाया कि ‘ला चिवित्ता कतोलिका’ इताली भाषा में छापी जाती है और कई लेखों के साराँश अंग्रेज़ी भाषा में भी प्रकाशित होते हैं।

निदेशक फादर स्पादारो ने कहा कि वे उनकी पत्रिका में सिर्फ़ जेस्विटों के ही लेख छापे जाते हैं इसलिये इस बात की आशा की जा सकती है कि संत पापा फ्राँसिस के भी लेखों का प्रकाशन हो।

विदित हो कि द्वैमासिक पत्रिका ‘ला चिवित्ता कतोलिका’ का वितरण 15 हज़ार लोगों को किया जाता है।
वाटिकन अन्तरराष्ट्रीय मामलों के सहसचिव मान्यवर अन्तोनियो कमिलेरी ने कहा कि ऑनलाइन प्रकाशन ‘नवीनीकरण का उत्सव’ है।

















All the contents on this site are copyrighted ©.