2013-04-05 11:45:29

वाटिकन सिटीः सात अप्रैल को सन्त पापा फ्राँसिस का रोम की धर्माध्यक्षीय पीठ पर अनुष्ठान


वाटिकन सिटी, 05 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन ने, गुरुवार को, एक विज्ञप्ति जारी कर घोषित किया कि 07 अप्रैल को, रोम की धर्माध्यक्षीय पीठ पर सन्त पापा फ्रांसिस के अनुष्ठान हेतु, रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर में भव्य धर्मविधि सम्पन्न की जायेगी।
वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि रोम समयानुसार, रविवार 07 अप्रैल, सन्ध्या साढ़े पाँच बजे, रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर में सन्त पापा फ्राँसिस ख्रीस्तयाग अर्पित कर रोम की धर्माध्यक्षीय पीठ पर अनुष्ठान की धर्मविधि सम्पन्न करेंगे। सन्त पापा के साथ रोम धर्मप्रान्त के प्रतिधर्माध्यक्ष कार्डिनल अगोस्तीनो वाल्लीनी तथा पूर्व प्रतिधर्माध्यक्ष कार्डिनल कामिल्लो रूईनी भी ख्रीस्तयाग में सहभागी होंगे। साथ ही, रोम धर्मप्रान्त की धर्माध्यक्षीय समिति एवं रोम के पल्ली पुरोहितों की समिति के धर्माध्यक्ष एवं पुरोहित अनुष्ठान समारोह में शामिल होंगे।
वाटिकन की विज्ञप्ति में बताया गया कि ख्रीस्तयाग से पूर्व, सन्त पापा फ्राँसिस रोम की धर्माध्यक्षीय पीठ ग्रहण करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, धर्माध्यक्षीय पीठ पर आसीन होने के क्षण रोम धर्मप्रान्त का एक प्रतिनिधिमण्डल सन्त पापा के समक्ष जाकर, अपने धर्माध्यक्ष के प्रति आज्ञाकारिता एवं पुत्र सुलभ भक्ति प्रकट करेगा। इस प्रतिनिधिमण्डल की अध्यक्षता रोम के प्रतिधर्माध्यक्ष कार्डिनल वाल्लिनी करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.