2013-04-05 11:47:53

वाटिकन सिटीः रियो में विश्व युवा दिवस पर सृष्टि की सुरक्षा होगा प्रमुख विषय


वाटिकन सिटी, 05 अप्रैल सन् 2013 (सीएनएस): जुलाई माह में रियो दे जानेरो में होनेवाले विश्व युवा दिवस का प्रमुख विषय होगा सृष्टि की सुरक्षा।
वाटिकन में 4 अप्रैल को एक पत्रकार सम्मेलन में इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि इस वर्ष जुलाई माह में ब्राज़ील के रियो दे जानेरो शहर में आयोजित विश्व युवा दिवस के समारोहों में पर्यावरण एवं सृष्टि की सुरक्षा पर विशद चिन्तन किया जायेगा।
विश्व युवा दिवसों के कार्यक्रम तैयार करनेवाले रोम के जॉन पौल न्यास के अध्यक्ष मारचेल्लो बेदेस्की ने पत्रकारों से कहा, "सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के समय में ही युवा सम्मेलन के आयोजन के आरम्भिक दौर में हमने निर्णय ले लिया था कि "विश्व के फेफड़े" रूप में पहचाने जानेवाले ब्राज़ील के लिये पर्यावरण विषय ही उपयुक्त होगा।"
उन्होंने कहा, "हमें पता नहीं था कि इस बीच नये सन्त पापा आ जायेंगे जिन्होंने अपने आरम्भिक तीन सम्बोधनों में पर्यावरण की सुरक्षा पर ही बल दिया है, राजनैतिक एवं सिद्धान्तवादी अर्थ में नहीं अपितु ख्रीस्तीय दायित्व रूप में।"
इस बीच, विश्व युवा दिवसीय समिति के साथ सहयोग करनेवाले इटली के पर्यावरण मंत्री कोर्राडो क्लीनी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में सम्पन्न "रियो प्लस ट्वेनटी" के एक वर्ष बाद विश्व युवा दिवस का आयोजन, काथलिक युवाओं को ईश्वर की सृष्टि एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु काम करने का महान अवसर प्रदान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.