2013-04-03 11:35:14

बैंगलोरः पुलिस गुरुकुलाध्यक्ष के हत्यारों की तलाश में


बैंगलोर, 03 अप्रैल सन् 2013 (ऊका समाचार): बैंगलोर की पुलिस एक काथलिक गुरुकुलाध्यक्ष की हत्या की जाँचपड़ताल में लगी है तथा हत्यारों की खोज कर रही है।
सोमवार को, बैंगलोर के सेन्ट पीटर्स सेमनरी के गुरुकुलाध्यक्ष, 62 वर्षीय फादर के.जे. थॉमस का रक्तरंजित शरीर उनके कमरे के पास पाया गया था।
जाँचपड़ताल के लिये ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारी के अनुसार फादर थॉमस की हत्या आधीरात से बहुत समय पहले नहीं हुई थी। प्राथमिक जाँच पड़ताल से पता चलता है कि दरवाज़े पर खटाखटाहट का प्रत्युत्तर देते हुए फादर ने दरवाज़ा खोला होगा। पुलिस के अनुसार, कमरे के बाहर गलियारे में पाये गये खून के निशानों से पता चलता है कि फादर ने भागने की कोशिश की थी जिसके बाद उन्हें घसीट कर कॉफी रूम तक लाया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि जूते के निशान दर्शाते हैं कि हत्यारे एक से अधिक थे।
फादर के सिर में दो या तीन चोटें लगने से खून बहने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
हालांकि, फादर थॉमस के कमरे में लूट मचाई गई है तथापि, जाँचकर्त्ताओं का कहना है कि कोई बहुमूल्य वस्तु ग़ायब नहीं है, इसलिये डकैती हत्या का कारण नहीं हो सकता।
फादर थॉमस मूलतः केरल के थे तथा तमिल नाड के ऊटी धर्मप्रान्त में उन्होंने अपनी प्रेरिताई का निर्वाह किया था।
कलीसियाई सूत्रों के अनुसार विगत तीन दशकों से फादर थॉमस बैंगलोर के काथलिक गुरुकुल में प्राध्यापक रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.