2013-04-02 11:50:21

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस का सन्त पेत्रुस की समाधि पर श्रद्धार्पण


वाटिकन सिटी, 02 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, सोमवार पहली अप्रैल को, वाटिकन के तलघर स्थित सन्त पेत्रुस की समाधि सहित तलघर के कब्रस्तान पर श्रद्धार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने वाटिकन के सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के तलघर स्थित समाधि स्थल का दौरा किया जहाँ प्राचीन काल के ग़ैरविश्वासी एवं आरम्भिक ख्रीस्तीयों की कब्रें हैं। कब्रस्तान के ऊपरी भाग में सन्त पापाओं तथा कई शाही परिवारों के सदस्यों की कब्रें शामिल हैं। सन् 1930, 1940 के दशक में किये गये पुरातात्विक उत्खनन के बाद इन कब्रों एवं कई पुरालेखों की खोज की गई थी।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस, पहले सन्त पापा हैं जिन्होंने, दशकों के पुरातत्वीय उत्खनन के बाद खोजे गये कब्रस्तान की भेंट की।
सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्रधान पुरोहित महाधर्माध्यक्ष कोमास्त्री के नेतृत्व में कब्रस्तान के दो निर्देशकों ने सन्त पापा फ्राँसिस को कब्रस्तान की भेंट कराई।
सन्त पेत्रुस की समाधि तथा वाटिकन के महागिरजाघर के तलघर स्थित कब्रस्तान की, 45 मिनटों वाली, सन्त पापा फ्राँसिस की भावपूर्ण भेंट वैयक्तिक थी किन्तु बाद में वाटिकन ने इसका एक विडियो जारी किया।
फादर लोमबारदी ने बतायाः "महागिरजाघर के तलघर स्थित कब्रस्तान एवं गुफाओं की भेंट के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस महागिरजाघर के क्लेमेनतीन प्रार्थनालय में मौन प्रार्थना के लिये रुके क्योंकि यही स्थल प्रेरितों के राजकुमार सन्त पेत्रुस की समाधि के सबसे निकट है।"
उन्होंने बताया कि तलघर के दौरे के समय सन्त पापा उस स्थल के बिलकुल निकट तक गये जो प्रधान वेदी तथा सन्त पेत्रुस की समाधि के नीचे है।
वाटिकन के वकतव्य में कहा गया कि सन्त पापा मृतकों के प्राचीन नगर के मुख्य रास्ते से गये। कब्रस्तान के गलियारे प्राचीन रोम के गलियारों के ही सदृश हैं, फर्क केवल इतना ही है कि यहाँ दूकानों की जगह पर कब्रें बनी हुई हैं।
फादर लोमबारदी ने बताया कि सोमवार अपरान्ह सन्त पापा ने अपने वर्तमान निवास सान्ता मर्था से पैदल चलकर वाटिकन महागिरजाघर के समाधि स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई सन्त पापाओं की समाधियों पर श्रद्धा अर्पित की जिनमें सन्त पापा पियुस 12 वें, सन्त पापा पौल षष्टम तथा सन्त पापा जॉन पौल प्रथम की समाधियाँ सम्मिलित थीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.