2013-04-02 11:56:21

पाकिस्तानः ख्रीस्तीय श्रमिकों ने भेदभाव के अन्त का किया आह्वान


लाहौर, 02 अफ्रैल सन् 2013 (ऊका समाचार): लाहौर में, सफ़ाई में संलग्न सैकड़ों ख्रीस्तीय कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने, विगत सप्ताहान्त विरोध प्रदर्शन कर, भेदभाव को मिटाने का आह्वान किया।
ख्रीस्तीय पर्वों पर अवकाश तथा स्थायी कर्मचारियों का दर्ज़ा प्रदान करने की भी उन्होंने मांग की।
सफ़ाई कर्मचारियों के संगठन के अध्यक्ष मुश्ताक आसी ने कहा, "कम्पनियों को हमारे पवित्र दिनों का सम्मान करना चाहिये।" उन्होंने कहा, "जबसे रविवारों को काम का दिन घोषित कर दिया गया है हम रविवारीय ख्रीस्तयाग में शामिल नहीं हो सकते। यह सब धार्मिक घृणा को बढ़ाने का प्रयास है।"
लाहौर के सफ़ाई प्रबन्धन निकाय में 7,486 ख्रीस्तीय कर्मचारी कार्यरत हैं जो दिन के 300 रुपये कमाते हैं।
आसी के अनुसार ख्रीस्तीयों को कभी भी छुट्टी नहीं मिलती है तथा कई सालों से वे अस्थायी नौकर रूप में काम कर रहे हैं। जबकि, मुसलमान कर्मचारियों को स्थायी नौकरी वेतन एवं अन्य सभी सरकारी सुविधाएँ प्रदान की जाती है।











All the contents on this site are copyrighted ©.