2013-04-01 16:14:50

ख्रीस्तीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा


पटना, सोमवार 1अप्रैल, 2013 (कैथन्यूज़) बिहार के ख्रीस्तीयों का एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा और माँग की कि वे ख्रीस्तीय अल्पसंख्यकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।
ईसाइयों के महापर्व पास्का या ईस्टर के अवसर पर अपनी शुभकामनायें देते हुए क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन (सीडब्ल्यूए) के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे विधान परिषद के लिये एक सदस्य मनोनीत करे जो ख्रीस्तीय हो, अल्पसंख्यक आयोग के सह अध्यक्ष पद के लिये एक ख्रीस्तीय को नियुक्त करे और येरूसालेम की तीर्थयात्रा के लिये सरकारी अनुदान उपलब्ध कराये।
सीडब्ल्यूए के सदस्यों ने अगले ख्रीस्तमस के लिये मुख्यमंत्री नीतीश को कुर्जी चर्च और पादरी की हवेली आने का आमंत्रण भी दे डाला जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।
प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात करते हुए मुख्य मंत्री महोदय ने कहा कि ईसा-मसीह का संदेश था - बिना भेदभाव के मानवता की सेवा जिससे प्रत्येक व्यक्ति प्रेरणा पा सकता है।












All the contents on this site are copyrighted ©.