2013-04-01 16:13:18

अमृतसर धर्मप्रांत देगी 900 बच्चों शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें


अमृतसर, सोमवार, 1 अप्रैल, 2013(कैथन्यूज़) अमृतसर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष प्रदीप ने कहा है कि धर्मप्रांत की एक लोकहितकारी योजना के तहत् जिन 900 का चयन किया है उन्हें धर्मप्रांत शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी सुविधायें प्रदान करना जारी रखेगी।
धर्माध्यक्ष ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने पास्का पर्व की पूर्व संध्या 30 अप्रैल शनिवार पास्का की पूजनविधि के लिये एकत्र लोगों को संबोधित किया।
ज्ञात हो कि अमृतसर धर्मप्रांत हाल में अपनी हीरक जयन्ती मनायी है और इस समय यह निर्णय लिया गया कि धर्मप्रांत बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में कुछ विशेष पहल करेगी और इस संबंध में सरकारी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान करेगी।
स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा योजना के बारे में बतलाते हुए अमृतसर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष प्रदीप कुमार समन्तारोय ने कहा कि धर्मप्रांत ने दो वर्ष पूर्व इस संबंध में एक सर्वक्षण किया था और इस निष्कर्ष पर पहुँचा था कि बच्चों के लिये कुछ ठोस कदम उठाना अनिवार्य है।
उन्होंने बतलाया कि काथलिक कलीसिया द्वारा इस संबंध में अपने योगदान देने से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना को सफल किया जा सकेगा।
धर्माध्यक्ष ने बतलाया कि उन्होंने जिन 900 बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी विकास के लिये चुना है उनमें अल्प समय में ही उत्साहवर्द्धक प्रगति दिखायी है।
बच्चों ने शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद और पर्यावरण की सुरक्षा और सफाई में भी पूरी रुचि दिखायी है।
धर्माध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि पास्का त्योहार येसु के जी उठने का त्योहार है यह दुनिया को इस बात की शिक्षा देता है कि बुराई की शक्ति पर अच्छाई से विजय प्राप्त किया जा सकता है और भलाई के सहार मानव पूर्ण जीवन प्राप्त करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.