2013-03-27 12:14:17

वाटिकन सिटीः रोमी कारावास में पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि रहेगी साधारण, सीधा प्रसारण नहीं


वाटिकन सिटी, 27 मार्च सन् 2013 (सेदोक): रोम के युवा कारावास "कज़ाल देल मारमो" में पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि अत्यधिक साधारण रहेगी जिसका सीधा प्रसारण नहीं किया जायेगा।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि प्रभु येसु मसीह के अन्तिम भोजन की याद में सम्पन्न पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि सन्त पापा फ्राँसिस अत्यन्त सरल और साधारण रीति से सम्पन्न करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस धर्मविधि के दौरान पत्रकार एवं मीडिया उपस्थित नहीं होगा तथा इसका सीधा प्रसारण भी नहीं किया जायेगा।
फादर लोमबारदी ने बताया कि इस अवसर पर अर्पित ख्रीस्तयाग में युवा कारावास की दस किशोरियाँ एवं 40 किशोर भाग लेंगे जिनमें 12 के सन्त पापा फ्राँसिस पैर धोयेंगे। उन्होंने बताया कि ये 12 किशोर विभिन्न राष्ट्रों एवं धर्मों के होंगे।
कार्यक्रम के अनुसार ख्रीस्तयाग के उपरान्त कारावास के जिमखाना में, इटली की गृह मंत्री पाओला सेवेरीनो सहित कारावास के अधिकारी एवं लगभग 150 बन्दी सन्त पापा का साक्षात्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
वाटिकन प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर उपहारों का आदान प्रदान किया जायेगा। कारावास के किशोर सन्त पापा को काठ का एक क्रूस एवं तख्ता भेंट करेंगे जो उन्हीं के द्वारा कारावास के कारखाने में निर्मित किया गया है। जबकि सन्त पापा फ्राँसिस सभी किशोर बन्दियों को ईस्टर के विशेष चॉकलेट के अण्डे प्रदान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.