2013-03-26 11:57:52

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने रोम के यहूदी समुदाय को पेसाक पर्व पर दी बधाईयाँ


वाटिकन सिटी, 26 मार्च सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, सोमवार को, रोम के यहूदी समुदाय को एक पत्र प्रेषित कर पेसाक यानि यहूदी पास्का पर्व की हार्दिक बधाईयाँ अर्पित की।
वाटिकन राज्य के सच्चिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने रोम के यहूदी समुदाय के प्रधान रब्बी रिकोर्दो सेन्यी के नाम एक पत्र प्रेषित कर, सोमवार सूर्यास्त के समय आरम्भ यहूदी पास्का के उपलक्ष्य में समस्त यहूदी धर्मानुयायियों के प्रति शुभकामनाएँ अर्पित कीं।
20 मार्च को सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन के अवसर पर रब्बी रिकार्दो सेन्यी ने उनसे मुलाकात की थी।
बधाई पत्र में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा, "हमारी मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद तथा मेरे परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन समारोह में आपकी तथा यहूदी समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों की उपस्थिति के लिये मैं अपनी कृतज्ञता को नवीकृत करता तथा महान पास्का पर्व के उपलक्ष्य में आपको तथा रोम के सम्पूर्ण यहूदी समुदाय को शुभकामनाएँ अर्पित करते हुए मैं अत्यधिक प्रसन्न हूँ। सर्वशक्तिमान प्रभु ईश्वर जिन्होंने मिस्र की दासता से अपनी प्रजा को मुक्ति दिलाई तथा प्रतिज्ञात देश तक उसका मार्गदर्शन किया, आपको सभी बुराईयों से बचायें रखें तथा आपको आशीष प्रदान करें। इस विश्वास के साथ कि आपसी सम्मान एवं मैत्री के अपने सम्बन्धों को हम मज़बूत कर सकेंगे मैं प्रार्थना का आश्वासन देते हुए आपसे निवेदन करता हूँ कि आप मेरे लिये भी प्रार्थना करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.