2013-03-25 12:51:33

खजूर रविवार धूमधाम से सम्पन्न


वाटिकन सिटी, सोमवार, 25मार्च, 2013 (वीआईएस) संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में 2 लाख 50 हज़ार विश्वासियों के साथ खजूर रविवार का महोत्सव मनाया। लोगों को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने कहा वे खुशी दिल से येसु का अनुसरण करें। ईसा के अनुयायी को दुःखी हो ही नहीं सकते उन्हें चाहिये कि वे सहर्ष येसु का अनुसरण करें।
विदित हो कि खजूर रविवार के सम्पन्न के बाद पवित्र सप्ताह आरंभ हो गया है अगले रविवार को ईसाइयों का महापर्व पास्का सम्पन्न होगा।
खजूर रविवार के लिये 13 सालों से लगातार इटली के पुजिलिया प्राँत से खजूर और ओलिव की डालियाँ उपहार स्वरूप दी गयी थी।
वाटिकन समाचार के अनुसार इस वर्ष संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण को विशेष रूप से सजाया गया था।
मिस्सा पूजा अनुष्ठान के लिये जो वेदी बनायी गयी थी वह विश्व के पाँच महादेशों के प्रतीक स्वरूप थे। 60 हज़ार जैतून की शाखाओं को को घास आडू पत्तियाँ, थाईम मेहंदी फर्न, शहतूत झाडू और लीली आदि के फूल से सजाया गया था।
सजावट के लिये लाये गये दो सदियों पुराने जैतून के पेड़ को संत पेत्रुस और पौल की प्रतिमा के समक्ष रखा गया था। समारोह के बाद इन्हें वाटिकन बगान में रोप दिया गया।
खजूर रविवार का महोत्सव 9 बजकर 15 में आरंभ हुआ और 620 प्रतिनिधि जिसमें कार्डिनल, धर्माध्यक्ष, पुरोहित, डीकन, बच्चे, और लोकधर्मियों ने हिस्सा लिया। 2000 खज़ूर की डालियाँ उत्तरी इटली के लिगुरियन शहर सान रेम और बोरदीगेरा से लाया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.