2013-03-23 18:04:38

संत पापा का मिस्सा माली और सफ़ाई कर्मचारियों के लिये


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 मार्च, 2013(सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि जब हमारा ह्रदय सचमुच कठोर हो जाता है तो हम सचमुच पत्थर उठाते और येसु मसीह पर पत्थर फेंकने लगते हैं।
संत पापा ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने वाटिकन प्रासाद स्थित ‘दोमुस संकताये मारथाये’ के छोटे प्रार्थनालय में शुक्रवार प्रातः वाटिकन गार्डेन के कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मचारियों के लिये मिस्सा-पूजा अर्पित की।
संत पापा ने ख्रीस्तयाग के समय अपने प्रवचन देते हुए दैनिक सुसमाचार पाठ के आधार पर अपने विचार व्यक्त किये। संत जोन के सुसमाचार में शुक्रवार को उस घटना की चर्चा थी जब यहूदियों ने येसु को मारने के लिये पत्थर उठाये।
विदित हो संत पापा ने अपने संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी बनने का दायित्व का उद्घाटन समारोह के अलावा के बाद विभिन्न आम समुदायों को पत्र प्रेषित किये हैं और उनके लिये मिस्सा-पूजा अर्पित किये हैँ। यह भी मालूम हो कि संत पापा पवित्र शुक्रवार को रोम में अवस्थित जेल के बंदियों के साथ भी यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करेंगे।
वाटिकन में आम कार्यकर्ताओं के लिये सम्पन्न मिस्सा-पूजा में क्वीतो, इक्वादोर के सेवानिवृत्त धर्माध्यक्ष कार्डिनल राउल एडुवार्दो वेला चिरिबोको, कॉलेज ऑफ़ कार्डिनल्स के सचिव महाधर्माध्यक्ष लोरेन्जो बालदीस्सेरी, कॉन्ग्रेगेशन के ऑफ़ बिशप्स मान्यवर अल्फ्रेद जूरेब और दोमुस के निदेशक मान्यवर बत्तिस्ता रिक्का भी उपस्थित थे।
इस मिस्सा पूजा में धर्मबहनों का तीन समुदाय डॉटर्स ऑफ़ सेंट विन्सेंट डे पौल, डॉटर्स ऑफ़ सेक्रेड हार्ड ऑफ़ जीज़स एंड मेरी और सिस्टर्स ऑफ़ द प्रेजेन्टेशन ऑफ़ द ब्लेसेड वरजिन मेरी इन द टेम्पल भी उपस्थित था।








All the contents on this site are copyrighted ©.