2013-03-22 13:05:13

महाधर्माध्यक्ष लूइस साको ने संत पापा फ्रांसिस से ईराक दौरे की आशा व्यक्त की


रोम, शुक्रवार, 22 मार्च 2013 ( एशिया न्यूज़): ईराक खलदेई कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष लूइस रफाएल प्रथम साको ने आशा व्यक्त की कि जिस तरह संत फ्राँसिस पूर्वी देशों का दौरा करते हुए सुलतान अल- कमिल से मिले थे, उसी तरह कलीसिया के नये परमधर्मगुरु संत पापा फ्रांसिस ईराक का दौरा करें।

रोम में 21 मार्च को महाधर्माध्यक्ष लूइस रफाएल प्रथम साको एशिया न्यूज़ से बातें करते हुए कहा कि उन्होंने संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की तथा इस अवसर पर संत पापा को ईराक के ख्रीस्तीयों की दर्दनाक स्थिति की भी जानकारी दी। उन्होने बताया कि ईराक में कम से कम 950 ख्रीस्तीय शहीद हुए हैं तथा 57 गिरजाघरों पर हमले किये गये हैं।

संत पापा फ्राँसिस को उन्होंने ईराक आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि संत पापा फ्राँसिस की सादगी और सरलता ने अत्यधिक प्रभावित किया। ईराक के ख्रीस्तीयों के प्रति सन्त पापा द्वारा प्रदर्शित विशेष सहानुभूति के लिये उन्होंने आभार व्यक्त किया।

विदित हो कि ईराक खलदेई कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष लूइस रफाएल प्रथम साको संत पापा प्राँसिस के उदघाटन समारोह के लिए रोम आये हुए थे। बगदाद लौटने के पूर्व उन्होंने संत पापा से मुलाकात की। संत पापा ने ईराक के सभी ख्रीस्तीय विश्वासियों एवं धर्मसमाजियों को प्रार्थना का आश्वासन दिया।

ईराक काल्दियन कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष लूइस रफाएल प्रथम साको की आशा है कि संत पापा फ्राँसिस ज़रुर ईराक का दौरा कर विश्वासियों का मनोबल बढ़ायेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.