2013-03-20 11:47:06

वाटिकन सिटीः सन्त पापा की बेनेडिक्ट 16 वें से टेलीफोन वार्ता


वाटिकन सिटी, 20 मार्च सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 19 मार्च को अपने परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन के दिन, ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से टेलीफोन पर बातचीत की।
28 फरवरी को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष का पद त्याग दिया था। इस समय वे रोम शहर के परिसर में कास्टेल गोन्दोल्फो स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक आवास में हैं। अपने पदत्याग से पूर्व बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा था कि बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण वे पद त्याग कर रहे थे तथा अपना शेष जीवन प्रार्थना, मनन चिन्तन एवं अध्ययन में व्यतीत करना चाहते थे।
मंगलवार सन्ध्या नवनियुक्त सन्त पापा फ्राँसिस ने बेनेडिक्ट 16 वें से टेलीफोन पर बातचीत की। सन्त योसफ के पर्व पर उन्हें हार्दिक बधाइयाँ देते हुए सन्त पापा ने काथलिक कलीसिया के प्रति बेनेडिक्ट 16 वें की अनुपम सेवाओं के लिये उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
19 मार्च को काथलिक कलीसिया सन्त योसफ का पर्व मनाती है। बेनेडिक्ट 16 वें का नाम भी जोसफ है।
वाटिकन द्वारा बाद में जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों धर्माधिकारियों के बीच सम्पन्न वार्ता अत्यन्त सौहार्द्रपूर्ण रही जिसके दौरान बेनेडिक्ट 16 वें ने सन्त पापा फ्राँसिस को बताया कि उन्होंने विगत दिनों के सभी कार्यक्रमों को टेलीविज़न पर देखा है तथा, मंगलवार के उदघाटन याग एवं उससे सम्बन्धित कार्यक्रमों ने उन्हें विशेष रूप से प्रभावित किया है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अपने उत्तराधिकारी सन्त पापा फ्राँसिस को प्रार्थना में सदैव उनके समीप रहने का आश्वासन दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.