2013-03-20 11:50:11

नई दिल्लीः सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन के दिन हज़ारों श्रद्धालु पहुँचे दिल्ली के महागिरजाघर


नई दिल्ली, 20 मार्च सन् 2013 (ऊका समाचार): नई दिल्ली में, मंगलवार, 19 मार्च को, सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन के उपलक्ष्य में, हज़ारों श्रद्धालुओं ने नई दिल्ली के सेकरेड हार्ट काथलिक महागिरजाघर में अर्पित ख्रीस्तयाग में भाग लिया।
भारत में परमधर्मपीठ के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष साल्वातोर पेन्नाखियो ने ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की जिसमें देहली के महाधर्माध्यक्ष अनील कूटो, देहली के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट कॉनचेसाओ, देहली के सहयोगी धर्माध्यक्ष फ्राँको मुलाक्काल तथा मंलकार रीति के धर्माध्यक्ष जेकब मार बारनाबस ने सहभाग लिया।
सन्त पापा फ्राँसिस की नियुक्ति हेतु धन्यवाद ज्ञापन के लिये अर्पित ख्रीस्तयाग, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन तथा देहली महाधर्मप्रान्त के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। ख्रीस्तयाग 19 मार्च को सन्त योसफ के पर्व दिवस पर उसी दिन अर्पित किया गया जब वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन हेतु सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में ख्रीस्तयाग अर्पित किया जा रहा था।
ख्रीस्तयाग में वरिष्ठ काथलिक धर्माधिकारियों सहित सैकड़ों पुरोहितों, धर्मबहनों, राजनीतिज्ञों तथा विदेशी कूटनीतिज्ञों ने भाग लिया।
सन्त पापा फ्राँसिस के विषय में प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष पेन्नाखियो ने कहा कि वे, "लोगों के सन्त पापा हैं तथा बहुत सम्मानीय धर्मगुरु, अस्तु, उनका अनुभव उनकी परमाध्यक्षीय प्रेरिताई में मददगार सिद्ध होगा।"
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री के.वी. थॉमस ने कहा कि काथलिक परमाध्यक्ष का मिशन शांति एवं प्रेम पर आधारित होता है तथा उनकी आशा है कि नये सन्त पापा में यह प्रतिबिम्बित हो सकेगा। उन्होंने कहा, "नये सन्त पापा से हम महान आशाएँ रखते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.