2013-03-19 12:20:46

वाटिकन सिटीः आर्जेनटीन के लोगों को सन्त पापा फ्राँसिस का सम्बोधन


वाटिकन सिटी, 19 मार्च सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि मंगलवार को अपने परमाध्यक्षीय काल के उदघाटन समारोह से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस ने आर्जेनटीना की राजधानी बोयनुस आयरस के महागिरजाघर तथा इसके प्राँगण में एकत्र लोगों को अपना सन्देश दिया।
रोम समयानुसार प्रातः साढ़े सात बजे सन्त पापा ने टेलिफोन से बोएनुस आयरस के महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आलेहान्द्रो रुस्सो से बातचीत की। टेलीफोन बातचीत की आवाज़ को महागिरजाघर तथा इसके ओर छोर उपस्थित भक्तों के हितार्थ प्रवर्द्धित कर दिया गया था।
सन्देश में सन्त पापा ने कहा, "मैं जानता हूँ आप सब महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित हैं और मेरे लिये विनती कर रहे हैं जिसकी मुझे नितान्त आवश्यकता है। आप सबसे मेरा निवेदन है कि जीवन की रक्षा हेतु तथा एक दूसरे की रक्षा हेतु आप सब एक साथ मिलकर आगे बढ़ें। अपने परिवारों और बच्चों का आप रक्षा करें, पर्यावरण एवं सृष्टि की रक्षा करें तथा वयोवृद्धों की देखरेख करें। आपके बीच में घृणा भाव न हो, झगड़े न हों, ईष्या का आप परित्याग करें और किसी की बुराई न करें। आपस में बातचीत करें तथा परस्पर एक दूसरे की सुरक्षा को तत्पर रहें। आप ईश्वर के क़रीब आयें इसलिये कि ईश्वर करूणावान हैं, वे सदैव क्षमा प्रदान कर देते तथा हमें समझते हैं। ईश्वर से आप भय न खायें, वे प्रेमी पिता हैं, उनके निकट जायें। पवित्र कुँवारी मरियम आप सबको आशीष दें। आपका यह धर्माध्यक्ष भले ही आपसे दूर है किन्तु उसका दिल आप सब के लिये प्रेम से भरा है, उसे न भूलिये। मेरे लिये प्रार्थना कीजिये।"









All the contents on this site are copyrighted ©.