2013-03-17 12:00:14

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति ने नये सन्त पापा के साथ शांति हेतु काम करने की जताई इच्छा


वॉशिंगटन, 17 मार्च सन् 2013 (एपी): अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वे सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मिल कर शांति, सुरक्षा और मानव प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
आर्जेनटीना के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल जॉर्ज मारियो बेरगोलियो विगत बुधवार को काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। रोमी काथलिक कलीसिया के वे 266 वें सन्त पापा हैं।
लातीनी अमरीका से नियुक्त वे पहले सन्त पापा हैं। साथ ही, 13 शताब्दियों के बाद नियुक्त ग़ैरयूरोपीय सन्त पापा हैं। इसके अतिरिक्त, काथलिक कलीसिया के इतिहास में पहली बार येसु धर्मसमाज के किसी सदस्य को सन्त पेत्रुस का उत्तराधिकारी यानि सन्त पापा नियुक्त किया गया है।
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सन्त पापा फ्रांसिस की नियुक्ति सम्पूर्ण अमरीकी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है इसलिये कि विश्व के लगभग 42 प्रतिशत काथलिक धर्मानुयायी उत्तरी एवं दक्षिणी अमरीका में ही निवास करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.