2013-03-15 14:56:24

नये संत पापा ने अपना नाम केवल “फांसिस” रखा है फ्रांसिस प्रथम नहीं


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 मार्च 2013(उकान इंडिया): नये संत पापा ने अपना नाम केवल फांसिस रखा है फ्रांसिस प्रथम नहीं, उक्त बात का स्पष्टीकरण करते हुए वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने बुधवार 14 मार्च को जारी किये गये विज्ञप्ति के द्वारा किया गया है।
ज्ञात हो कि 13 मार्च बुधवार को कार्डिनल जॉर्ज मारियो बेर्गोलियो नये संत पापा चुने गये, इस समाचार की घोषणा पहली बार संत पेत्रुस महागिरजा के छज्जे से डीकन कार्डिनल तौरान ने दी, इस घोषणा में उनका नाम सिर्फ "फांसिस" पुकारा गया।
फादर फेदरिको लोम्बारदी ने कहा "वे संत पापा फांसिस प्रथम तब तक कहलायेंगे जब दूसरे संत पापा फांसिस द्वितीय नहीं हो जाते"।
विदित हो कि अर्जेंटीना के जेस्विट कार्डिनल जॉर्ज मारियो बेर्गोलियो ने नये संत पापा रुप में अपना नाम फ्रांसिस रखा है। यह पहली बार है जब किसी रोमन काथलिक महाधर्मगुरु ने अपना नाम फ्रांसिस रखा हो। विश्लेषकों का कहना है कि संत फ्रांसिस ऑफ असीसी के नाम पर संत पापा ने अपना ये नामकरण किया है, सम्भवतः ये नाम महान मिशनरी संत फ्रांसिस जेवियर की यादगारी भी हो सकती है।
विगत सन् 1978 में संत पापा ने भी अप्रचलित नाम जॉन पौल प्रथम रखा था जो दो संत पापाओं का संयुक्त नाम है।









All the contents on this site are copyrighted ©.