2013-03-15 20:41:44

ख्रीस्तीय सच्चाई आकर्षक और प्रभावपूर्ण


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 मार्च, 2013(सेदोक, वीआर) संत पापा फ्रांसिस ने कहा, " कॉनक्लेवे का समय न कार्डिनलों के लिये पर विश्वासियों के लिये अति महत्वपूर्ण समय रहा है। हम सबों ने सार्वभौमिक कलीसिया सदस्यों के आपसी प्रेम का तो अनुभव किया ऐसे लोगों के स्नेह का भी गहरा अनुभव किया जो कलीसिया के सदस्य नहीं हैं।उन्होंने ने भी कलीसिया के प्रति अपना प्रेम और सम्मान दिखाया और चर्च की सराहना की।"

उन्होंने कहा, "विश्व के कोने-कोने में रहने वाले ख्रीस्तीयों ने हमें अपने प्रेम और प्रार्थना का साथ दिया है। संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित प्रार्थनामय जनसैलाब की तस्वीर अब भी मेरे मन में हैं।"

संत पापा फ्रांसिस ने उक्त बातें उस समय कही जब उन्होंने कॉनक्लेव में भाग लेनेवाले कार्डिनलों और अन्य वयोवृद्ध कार्डिनलों से प्रेरितिक प्रासाद के क्लेमिन्टीन सभागार में 15 मार्च शुक्रवार को मुलाक़ात की।

कार्डिनलों को संबोधित करते हुए संत पापा फ्रांसिस ने उपस्थित कार्डिनलों को कॉनक्लेव के लिये तो धन्य दिया, साथ ही एमेरितुस संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के प्रति भी अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

उन्होंने कहा, "ससम्मान सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपनी शिक्षा. प्रार्थना और मार्गदर्शन द्वारा कलीसिया के विश्वास को मजबूत किया है। उनका विश्वास, उनकी विनम्रता और विनीत स्वभाव हममें से प्रत्येक जन के लिये आध्यात्मिक धरोहर बन गयी है।

संत पापा फ्रांसिस ने कहा, "पूर्व संत पापा बेनेदिक्त ने संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी होने की अपनी ज़िम्मेदारी को जिस समर्पण और नम्रता के साथ क्रूसित येसु और पुनर्जीवित येसु में अपनी आँखें क्रेद्रित कर निभाया, वह अनुकरणीय है।"

उन्होंने कहा कि संत पापा बेनेदिक्त हमारे दिलों में एक ज्वाला रूप में रह गये है जो जलती प्रार्थना से जलती है और जलती रहेगी ताकि कलीसिया को मिशनरी और आध्यात्मिक बनने में मददे दे। संत पापा ने कहा कि वे सुसमाचार का प्रचार नये उत्साह से करेंगे ताकि कलीसिया प्रभुमय बने ख्रीस्त के साथ कार्य करे और फल लाये।

संत पापा ने कहा कि आप निराश कभी न हों, यह बुरी शक्ति से आती है। निराशावादी न बनें न ही हतोत्साहित होवें बल्कि इस बात पर विश्वास करें कि पवित्र आत्मा हमें अपनी शक्ति प्रदान करे ताकि हम धैर्यवान बने और दुनिया के अन्त तक नये तरीके से सुसमाचार प्रचार कर सकें।

संत पापा ने कहा, "ख्रीस्तीय सच्चाई आकर्षक और प्रभावपूर्ण है क्योंकि यह मानव अस्तित्व की आंतरिक ज़रूरतों का उत्तर देती और इस बात का विश्वास दिलाती है कि ख्रीस्त ही में मुक्ति है।"




















All the contents on this site are copyrighted ©.