2013-03-13 22:51:51

वाटिकन सिटीः नये सन्त पापा का परिचय


76 वर्षीय नये सन्त पापा फ्राँसिस प्रथम लातीनी अमरीकी राष्ट्र आर्जेनटीना के हैं। सन्त पापा फ्राँसिस प्रथम येसु धर्मसमाज के सदस्य हैं। नवनियुक्त सन्त पापा फ्राँसिस का जन्म अर्जेनटीना के बोएनुस आयरेस में 17 दिसम्बर सन् 1936 ई. को हुआ था। 13 दिसम्बर सन् 1969 ई. को वे पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे। आर्जेनटीना के सान मिग्वेल में वे नोविशियेट में नवशिष्यों के मार्गदर्शक एवं ईश शास्त्र के प्राध्यपक रहे। सन् 1973 से 1979 तक येसु धर्मसमाज के प्रोविंशियल तथा सन् 1980 से 1986 तक, सन्त पापा फ्राँसिस, सान मिग्वेल में दर्शन एवं धर्मतत्वविज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे थे। जर्मनी में डॉक्टरेड की उपाधि प्राप्त करने के उपरान्त वे कोरदोबा में आध्यात्मिक मार्गदर्शक रहे।
20 मई सन् 1992 ई. को, सन्त पापा फ्राँसिस, आउका तथा बोयनुस आयरस के सहयोगी धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। 03 जून सन् 1997 ई. को आप बोयनुस आयरस के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। विगत कई वर्षों से सन्त पापा फ्राँसिस पूर्वी रीति की कलीसिया के विश्वासियों के भी स्थानीय धर्माध्यक्ष रहे हैं। सन् 2005 से सन् 2011 तक सन्त पापा फ्राँसिस अर्जेनटीना के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष रहे थे।
सन् 2001 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने आपको कार्डिनल पद पर प्रतिष्ठापित किया था।
कार्डिनल पद पर रहते हुए जॉर्ज मारियो बेरगोलियो, वाटिकन स्थित दिव्य भक्ति एवं संस्कार, याजकवर्ग, समर्पित जीवन एवं प्रेरितिक जीवन हेतु समुदायों से सम्बन्धित परमधर्मपीठीय धर्मसंघों के सदस्य रहे हैं। इसके अतिरिक्त, परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद लातीनी अमरीका के लिये गठित परमधर्मपीठीय परिषद में भी आप सदस्य रह चुके हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.