2013-03-12 12:26:11

नई दिल्लीः भारत के धर्माध्यक्षों ने पाकिस्तानी ख्रीस्तीयों पर हमलों की निन्दा की


नई दिल्ली, 12 मार्च सन् 2013 (ऊका समाचार): भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने पाकिस्तान में ख्रीस्तीय अल्पसंयख्यकों पर निरन्तर किये जा रहे हमलों पर चिन्ता व्यक्त की है।
आठ मार्च को लाहौर के नूर रोड स्थित जोसफ कॉलोनी के लगभग 150 मकानों एवं दो गिरजाघरों में सैकड़ों मुसलमान चरमपंथियों ने लूट मचाई और कॉलोनी को आग के हवाले कर दिया। हमले के बाद कई ख्रीस्तीय परिवार अपने घरों का परित्याग करने के लिये बाध्य हुए।
भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने हमले पर खेद व्यक्त किया तथा पाकिस्तान की सरकार का आह्वान किया कि उक्त हमलों के लिये ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करे।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव महाधर्माध्यक्ष आलबर्ट डिसूज़ा ने एक प्रेस वकतव्य जारी कर कहा, "यह खेदजनक है कि पाकिस्तान के विभिन्न भागों में हाल के वर्षों में ख्रीस्तीयों पर किये जा रहे हमलों में वृद्धि हुई है तथा ख्रीस्तीय समुदाय में असुरक्षा की भावना नित्य बढ़ती गई है।"
उन्होंने लिखा, "भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन का विश्वास है कि पाकिस्तान की सरकार देश के अल्पसंख्यकों में बढ़ती आतंक और असुरक्षा की भावना को समाप्त करने हेतु प्रभावशाली कदम उठायेगी तथा पाकिस्तान के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता एवं सुरक्षा का आश्वासन देगी।"
इस बीच, ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स (जीसीआईसी) ने भी पाकिस्तान के प्रधान मंत्री परवेज़ अशरफ़ को एक पत्र लिखकर पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की सुरक्षा का आह्वान किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.