2013-03-12 12:27:37

नई दिल्लीः पवित्र तस्वीरों के दुरुपयोग की ख्रीस्तीय काऊन्सल ने की निन्दा


नई दिल्ली, 12 मार्च सन् 2013 (ऊका समाचार): ग्लोबल काईन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स (जीसीआईसी) ने मरियम एवं येसु की पवित्र तस्वीरों के दुरुपयोग की कड़ी निन्दा की है।
काँग्रेस पार्टी से घृणा करने वाले एक संगठन के फेसबुक पेज पर, येसु एवं मरियम की तस्वीरों से चेहरों को हटाकर सोनिया गाँधी एवं उनके पुत्र राहुल गाँधी के चेहरों को लगा दिया गया है। इस तस्वीर के नीचे लिखा शीर्षक हैः "इटालियन स्केम" तथा तस्वीर के निकट ही हिन्दु धर्म के पवित्र मंत्र "ऊँ" से चिन्हित हिन्दुत्व समर्थकों की एक तस्वीर लगी है।
ग्लोबल काईन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स (जीसीआईसी) ने इस कृत्य की कड़ी निन्दा कर कहा है कि "यह अपवित्रीकरण का वह कृत्य है जो ठेस पहुँचाता है, विशेष रूप से, चालीसाकाल के दौरान।"
जीसीआईसी के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज के अनुसार इस कृत्य ने, "विकृत्ति की सीमा पार कर दी है, निश्चित्त रूप से, यह एक महान देश के लोगों अथवा किसी धर्म के सदस्यों के नाम के लायक नहीं है। राजनैतिक हिसाब बराबर करने अथवा अन्यों के प्रति घृणा भाव को दर्शाने के लिये पवित्र तस्वीरों एवं प्रतीकों का दुरुपयोग निन्दनीय है।"
उन्होंने कहा, "सम्पूर्ण ख्रीस्तीय समुदाय इस कृत्य से परेशान है तथा जीसीआईसी के साथ मिलकर केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों का आह्वान करता है कि वे इन अनैतिक कृत्यों को रोकने के लिये उपयुक्त कदम उठायें तथा ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाकर उन्हें न्यायोचित दण्ड दें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.