2013-03-11 15:02:54

कॉनक्लेव शीघ्र समाप्त होने की आशा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 11 मार्च 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) रोम में अवस्थित ग्रेगोरियन युनिवर्सिटी के वूडस्टॉक थियोलोजिकल सेंटर के फादर थोमस रीसे ने शनिवार 9 मार्च को वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए कहा कि वर्त्तमान कॉनक्लेव के जल्द समाप्त होने की संभावना है।

उनका मानना है कि बदली हुई परिस्थतियों के कारण कार्डिनलों को करीब एक महीने का समय प्राप्त हो गया है उसका उपयोग उन्होंने कलीसिया की ज़रूरतों और एक-दूसरे को जानने में किया है।

वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए फादर रीसे ने कहा कि जब कार्डिनल एक साथ जमा होते हैं तो कई बार अनौपचारिक रूप से बातें करते हुए वे कलीसिया की ज़रूरतों और नये संत पापा की संभावना के बारे में बातें करते हैं। कई बार यह भोजनावकाश या चायपान करते वक्त भी संभव हो जाता है।

फादर ने कहा कि उनकी आशा है कि नये संत पापा का चुनाव शीघ्र हो जायेगा।
उन्होंने पिछले कॉनक्लेव की याद करते हुए कहा कि पिछले कॉनक्लेव में कार्डिनल रत्सिंगर के नाम पर सबों का समर्थन प्राप्त था इसलिये उनका चुनाव नये संत पापा रूप में 24 घंटों में ही सम्पन्न हो गया।

फादर रीसे ने बतलाया कि सन् 1831 से अब तक कभी भी कॉनक्लेव लम्बे समय के लिये नहीं हुआ हैं। बीसवीं सदी में कोई भी कॉनक्लेव चौथे दिन या उससे पहले ही समाप्त हो गया है। उनकी उम्मीद है कि कॉनक्लेव 2013 दूसरे या तीसरे दिन में समाप्त हो जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.