2013-03-07 15:08:13

अगले संत पापा चुनाव की स्पष्ट होती तस्वीर


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार, 7 मार्च, 2013(सीएनए) संत पापा चुनाव के लिये होनेवाली कॉनक्लेव की तैयारी में कार्डिनलों की आम सभा के तीसरे दिन हुए चौथे सत्र में विश्व में आज की कलीसिया, नया सुसमाचार प्रचार, रोम परमधर्मपीठ के विभाग और धर्माध्यक्षों के साथ उनके संबंध आदि विषय पर विचार-विमर्श किया गया।
उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने 6 फरवरी बुधवार को बतलाया कि विभिन्न मुद्दों पर विचार करने से अगले संत पापा के चुनाव की दिशा स्पष्ट होती जा रही है।
फादर लोमबारदी ने बतलाया कि तीसरे दिन सम्पन्न तीन घंटे तक चले कार्डिनलों की आम सभा के चौथे सत्र में 18 विभिन्न कार्डिनलों ने अपने विचार व्यक्त किये। सभा में पहली बार इस बात पर बल दिया गया कि प्रत्येक वक्ता, वक्तव्य के लिये निर्धारित पाँच मिनट का सम्मान करे।
फादर लोमबारदी ने बतलाया कि अब तक सम्पन्न चार सभाओं में 51 बार विभिन्न कार्डिनलों ने अपने विचार व्यक्त किये हैं। तीसरे दिन की चौथी सभा में कार्डिनलों ने इस पक्ष में मतदान किया कि वे वृहस्पतिवार के अपराह्न में भी एक सभा के लिये एकत्र होंगे। मालूम हो कि मंगलवार और बुधवार के अपराह्न में कार्डिनलों को सभा से मुक्त रखा गया था ताकि वे विभिन्न कार्डिनलों ने अनौपचारिक रूप से विचारों का आदान-प्रदान कर सकें।
वाटिकन प्रवक्ता कार्डिनलों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉनक्लेव में मतदान देनेवाले 115 कार्डिनलों में से 113 कार्डिनल वाटिकन सिटी में उपस्थित है और अब वाटिकन पहुँचने वाले कार्डिनलों की संख्या 153 हो गयी है।
पोलैंड के वार्सो के कार्डिनल कज़ीमियेर्ज़ निक्ज़ और वियेतनाम के हो ची मिन्ह सिटी के कार्डिनल बपतिस्ते फ़ाम मिन्ह मान 7 मार्च वृहस्पतिवार को रोम पहुँचेंगे।
वाटिकन प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी कि जैसे-जैसे कॉनक्लेव शुरु करने का समय निकट आता जा रहा है सिस्टीन चैपल में भी तैयारियाँ अपने जोर पर हैं।
चैपल के भीतर दो चूल्हे लाये जा चुके हैं जिसमें उन मतदान पत्रों को जलाया जायेगा जिससे नये संत पापा के चयन कि स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।










All the contents on this site are copyrighted ©.