2013-03-06 12:09:49

वाटिकन सिटीः कार्डिनलमण्डल की दूसरी और तीसरी आम सभा पर लोमबारदी ने दिया ब्योरा


वाटिकन सिटी, 06 मार्च सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय में पत्रकारों को, नये सन्त पापा के चुनाव से पूर्व आयोजित कार्डिनलमण्डल की दूसरी और तीसरी आम सभा का ब्योरा दिया।
उन्होंने बताया कि सोमवार अपरान्ह कार्डिनलों की आम सभा में परमधर्मपीठीय प्रेरितिक आवास के प्रवòनकर्त्ता कैपुचिन मठवासी फादर रानियेरो कान्तालामेस्सा ने, "दोमेनीची यूनीवरसी ग्रेजिस" प्रेरितिक संविधान पर चिन्तन प्रस्तुत किया।
लेबनान, जर्मनी, सेनेगल तथा चेकगणतंत्र से रोम पहुँचे, मतदान योग्य पाँच और कार्डिनलों ने सोमवार सन्ध्या की सभा में शपथ ग्रहण की।
सोमवार सन्ध्या की सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्डिनलमण्डल की आम सभाएँ प्रतिदिन केवल सुबह ही हुआ करेंगी।
फादर लोमबारदी ने बताया कि कार्डिनलमण्डल की तीसरी आम सभा मंगलवार, 05 मार्च को सम्पन्न हुई जिसमें नाईजिरिया, बैंकॉक, यूगाण्डा, रियो दे जानेरियो तथा कैमरून से आये सात और कार्डिनलों ने शपथ ग्रहण की।
उन्होंने बताया कि तीसरी सभा में 148 कार्डिनल शामिल थे जिनमें से 110 अस्सी वर्ष की उम्र से कम होने के कारण भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान योग्य हैं।
फादर लोमबारदी ने बताया कि कार्डिनलमण्डल की तीनों सभाओं में वर्तमान विश्व द्वारा परमधर्मपीठ एवं कलीसिया के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों पर कार्डिनलों ने विशद विचार विमर्श किया ताकि उसके आधार पर काथलिक कलीसिया के भावी परमाध्यक्ष का चुनाव किया जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.