2013-03-05 11:22:55

वाटिकन सिटीः कार्डिनलों की सभा बेनेडिक्ट 16 वें को प्रेषित करेगी सन्देश, कार्डिनलमण्डल की सभा की तिथि अनिश्चित्त


वाटिकन सिटी, 05 मार्च सन् 2013 (सेदोक): "कॉलेज ऑफ कार्डिनल्स" यानि कार्डिनलमण्डलीय सभा, ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के नाम, एक सन्देश प्रेषित करेगी तथा आनेवाले दिनों में भावी सन्त पापा के चुनाव हेतु "कॉनक्लेव" यानि कार्डिनलमण्डल की बन्द सभा की तिथि निश्चित्त करेगी।
सोमवार को वाटिकन के प्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि 04 मार्च को 142 कार्डिनल "कॉनक्लेव" से पूर्व कार्डिनलों की बैठक में शामिल हुए जबकि 65 कार्डिनल अनुपस्थित थे। इनमें से 103 कार्डिनल 80 वर्ष से कम उम्र के होने के कारण भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान के योग्य हैं।
फादर लोमबारदी ने बताया कि कार्डिनलों की बैठक की अध्यक्षता कॉलेज ऑफ कार्डिनल्स के डीन कार्डिनल आन्जेलो सोदानो ने की। अभी तक "कॉनक्लेव" यानि कार्डिनलमण्डल की बन्द सभा की तिथि सुनिश्चित्त नही की गई है तथा सभी 115 कार्डिनलों के रोम पहुँचने तक निश्चित्त नहीं हो पायेगी। 12 कार्डिनल अब तक रोम नहीं पहुँचे हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सम्पन्न कार्डिनलों की सभा में सबसे पहले ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को प्रेषित करने हेतु एक सन्देश का प्रारूप तैयार करने पर सहमति व्यक्त की गई। यह सन्देश कब तैयार होगा तथा कब प्रेषित किया जायेगा इस विषय में कोई सूचना नहीं दी गई है।
फादर लोमबारदी ने बताया कि कलीसिया के ‘राजकुमार’ कहे जाने वाले कार्डिनल अब से प्रतिदिन बैठकें करेंगे। प्रार्थना और मनन चिन्तन की घड़ियों के अलावा वे कलीसिया के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों पर चर्चा करेंगे और उन्हीं को ध्यान में रख कर सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों को परखेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.