2013-03-05 11:27:38

नई दिल्लीः मीडिया में भ्रष्टाचार पर पत्रकारों ने प्रकट किया खेद


नई दिल्ली, 05 मार्च सन् 2013 (ऊका समाचार): नई दिल्ली में, विगत दिनों, काथलिक कलीसिया के तत्वाधान में आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेनेवाले पत्रकारों ने मीडिया में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गहन खेद व्यक्त किया है।
01 तथा 02 मार्च को, नई दिल्ली में "मीडिया और लोगों का रोष" शीर्षक से आयोजित सम्मेलन में भारत के 120 पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्राणजोय गुहा थाकुर्ता ने कहा, "मीडिया में भ्रष्टाचार उतना ही पुराना है जितना भ्रष्टाचार।"
सम्मेलन का दघाटन करते हुए देहली के महाधर्माध्यक्ष अनील कूटो ने कहा, "मीडिया, जीवन को प्रभावित करनेवाले बहुत से मुद्दों पर एकतरफा हो गया है।" उन्होंने कहा कि समाचार के प्रकाशन के लिये धन देना और लेना इसका प्रमुख कारण है।
महिला पत्रकार सीमा मुस्तफा ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि मीडिया में लगभग सभी उच्च पद पुरुषों के पास हैं तथा महिलाओं को केवल निचले स्तर के रिपोर्टर का काम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह "महिलाओं के विरुद्ध मौन हिंसा है"।
काथलिक पत्रकार जॉन दयाल ने कहा, "धन एवं मीडिया ने अवैध रूप से विवाह कर लिया है।" हैं। उन्होंने कहा, "यह ख्रीस्तीय पत्रकारों का दायित्व है कि धन और मीडिया के इस भ्रष्ट सम्बन्ध को भंग करें तथा उन्हें अलग अलग रखें।"










All the contents on this site are copyrighted ©.