2013-03-04 14:29:52

कॉनक्लेव के दौरान रोम में विशेष प्रार्थनायें


वाटिकन सिटी, सोमवार, 4 मार्च, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) रोम धर्मप्रांत के विकर ने धर्मप्रांत के विश्वासियों और अन्य लोगों से अपील की है कि वे कार्डिनलों के लिये प्रार्थना करें जो कोनक्लेव में हिस्सा लेंगे ताकि वे काथलिक कलीसिया के लिये एक नये संत पापा और रोम धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष का चयन कर सकें।
रोम के विकर कार्डिनल अगोस्टिनो वाल्लिनी ने उक्त अपील उस समय की जब उन्होंने शुक्रवार 1 मार्च को उस समय कही जब उन्होंन धर्मप्रांत के नाम एर विशेष पत्र लिखा।
पत्र प्रेषित करते हुए कार्डिनल वाल्लिनी ने कहा कि प्रत्येक विश्वासी ईश्वर से प्रार्थना करे कि वे कार्डिनलों को पवित्र आत्मा से आलोकित करे जिनपर ईश्वर ने संत पापा को चुनने की विशेष ज़िम्मेदारी सौंपी है।
मालूम हो कि संत पापा सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के महाधर्मगुरु होने के साथ-साथ संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी रोम के धर्माध्यक्ष होने का दायित्व संभालते हैं।
रोम के सहायक धर्माध्यक्ष कार्डिनल अगोस्तिनों वाल्लिनी ने लोगों से कहा कि वे रविवारीय यूखरिस्तीय बलिदानों, त्योहारों और पवित्र घड़ी की धर्मविधियों में विशेष प्रार्थनायें अर्पित करें।
उन्होंने बतलाया कि कोनक्लेव या निर्वाचिका सभा के आरंभ हो जाने के बाद रोम के लातेरन बसिलिका में प्रत्येक दिन 6 बजे प्रातः मिस्सा-पूजा बलिदान सम्पन्न किया जायेगा।
कार्डिनल ने पुरोहितों को निर्देश दिये हैं कि वे सप्ताह के अन्य दिनोंमें संत पापा के चुनाव के लिये रोमन मिसन के निर्देशानुसार मिस्सा अनुष्ठान सम्पन्न करें। उन्होंने मठवासी समुदायों को भी विशेष प्रार्थना चढ़ाने का निवेदन किया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.