2013-03-02 15:38:47

परमधर्मपीठ रिक्त:पहली आम सभा की घोषणा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 मार्च, 2013(सेदोक, वीआर) रोम परमधर्मपीठ के ‘सेदे वाकान्ते’ होने के बाद नये संत पापा के चुनाव के मद्देनज़र कार्डिनलमंडल की पहली आमसभा नये सिनॉद हॉल में सोमवार 4 मार्च को 9 बजे प्रातः होगी और दूसरी सभा उसी दिन अपराह्न 5 बजे सम्पन्न होगी।
उक्त बात की जानकारी वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर फेदेरिको लोमबारदी ने उस समय दी जब उन्होंने ‘सेदे वाकान्ते’ की स्थिति में कार्डिनलमंडल के कार्यक्रमों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी।
फादर लोमबारदी ने अवकाशप्राप्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के बारे में बतलाते हुए कहा, "हमने महाधर्माध्यक्ष जोर्ज गांस्वेइन से बातें की और उन्होंने बतलाया कि संत पापा को अपने पदत्याग की रात अच्छी नींद आयी।
पूर्व संत पापा के साथ समय बिताने वाले फादर रोसिका ने बतलाया कि संत पापा ने सांध्य प्रार्थना के समय उन पत्र को पढ़ा जिनमें अनेक शुभचिन्तकों ने उनके लिये प्रार्थनामय संदेश भेजे हैं।
शुक्रवार प्रातः संत पापा ने 7 बजे यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया और अपना समय मौन में बिताया। उनकी दिनचर्या के बारे में बतलाते हुए फादर रोसिका ने कहा कि संत पापा 4 बजे प्रेरितिक प्रासाद परिसर में ही चहलकदमी की और रोजरी प्रार्थना पूरी की।
फादर रोसिका ने जानकारी दी कि संत पापा अपने साथ कई किताबें भी लाये हैं जिनमें ईशशास्त्र, आध्यात्मिकता और इतिहास की किताबें प्रमुख हैं।
वाटिकन प्रेस कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है कि ‘सेदे वाकान्ते’ के नाम पर वाटिकन द्वारा तैयार किये जाने वाले स्टाम्प और सिक्के अगले मई माह में तैयार हो पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.