2013-03-01 12:34:40

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें ने भावी सन्त पापा के प्रति आज्ञाकारिता का किया प्रण


वाटिकन सिटी, 01 मार्च सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने भावी सन्त पापा के प्रति आज्ञाकारिता का प्रण किया।
गुरुवार को वाटिकन के क्लेमेनतीन भवन में विश्व के 144 कार्डिनलों से विदा लेते समय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने काथलिक कलीसिया के धर्माधिकारियों के बीच पूर्ण एकता एवं मैत्री का आह्वान किया। साथ ही काथलिक कलीसिया के भावी उत्तराधिकारी के प्रति "परम सम्मान तथा आज्ञाकारिता" का प्रण किया।
115 कार्डिनल इन दिनों वाटिकन में एकत्र होकर भावी सन्त पापा का चुनाव करेंगे। चुनाव हेतु कार्डिनल मण्डल की बैठक की तिथि अब तक घोषित नहीं की गई है।
उन्होंने कार्डिनलों से कहा, "प्रार्थना में मैं आपके साथ सदैव रहूँगा, विशेष रूप से, आगामी दिनों में, ताकि आप नये सन्त पापा के चुनाव में पवित्र आत्मा के कार्य के प्रति पूर्णतः आज्ञाधीन रहें। प्रभु आपसे क्या चाहते हैं इसका आपको आलोक मिले। कार्डिनलमण्डल के बीच इस समय भावी सन्त पापा भी मौजूद हैं जिनके प्रति अभी से मैं परम सम्मान एवं आज्ञाकारिता की प्रतिज्ञा करता हूँ।"
अपने आठ वर्षीय परमाध्यक्षीय काल पर एक दृष्टि डालते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्मरण किया कि उन्होंने, "कलीसिया के पथ पर दैदीप्यमान प्रकाश के अति सुन्दर क्षणों के साथ साथ कभी कभी आकाश पर गहराते काले बादलों के क्षणों का भी साक्षात्कार किया।"
बुधवार को उनके अन्तिम आम दर्शन समारोह पर सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र लगभग डेढ़ लाख तीर्थयात्रियों की याद करते हुए बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि एकत्रित विशाल जनसमुदाय दर्शाता है कि "कलीसिया, पवित्रआत्मा से अनुप्राणित एक जीवन्त संस्था है जो वास्तव में प्रभु ईश्वर की शक्ति से जीवन प्राप्त करती है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.