2013-02-28 20:13:30

कार्डिनलमंडल ने संत पापा को विदाई दी


वाटिकन सिटी, 28फरवरी, 2013(सेदोक, वीआर) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में कार्डिनलों से मुलाक़ात की और कहा कि आठ साल का समय उनके लिये ‘जीवित प्रभु के प्रकाश में आनन्दमय यात्रा’ रही। उन्होंने कहा कि वे नये पोप के साथ ‘शर्त्तविहीन आज्ञाकारिता’ निभायेंगे।
उन्होंने कहा कि वे आनेवाले दिनों में प्रार्थनाओं के द्वारा कलीसिया की सेवा करूँगा।

विदित हो कि वाटिकन सिटी के क्लेमेन्तीन सभागार 28 फरवरी को आयोजित संत पापा बेनेदिक्त सोहलवें के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्डिनल सोदानो विदाई भाषण में कहा, "मैं बोझिल दिल लिये पूरी कार्डिनल मंडली की ओर से आपकी प्रेरितिक सेवा के निःस्वार्थ साक्ष्य के लिये हार्दिक स्नेह और कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।"

कार्डिनल मंडल के डीन कार्डिनल सोदानो ने संत पापा की बातों को याद करते हुए कहा, "आपने पिछले सप्ताह रोमन कूरिया के सदस्यों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा था कि मैं आप लोगों को सिर्फ़ आज के लिये नहीं पर पूरे आठ वर्षों के आपके स्नेह, विश्वास और दक्षता के प्रति आभारी हूँ। वास्तव में तो हमें आपको धन्यवाद देना चाहिये क्योंकि आपने आठ सालों के परमधर्माध्यक्षीय काल में हमारे लिये जीवन का आदर्श प्रस्तुत किया है।"

उन्होंने कहा कि संत पापा के साथ आठ सालों तक कार्य करने का अनुभव उनके लिये एम्माउस के उन दो चेलों के अनुभव-सा रहा जिन्होंने बड़े प्यार से उनके साथ कदम बढ़ाया था। और जब आप हमसे विदा ले रहें हैं तो हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आपके साथ चलते हुए हमारे ह्रदय कितने उदीप्त थे।

कार्डिनल सोदानो ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर आपको पुरस्कृत करे।









All the contents on this site are copyrighted ©.