2013-02-28 20:15:23

कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस द्वारा संत पापा बेनेडिक्ट 16वें एवं कोनक्लेव के लिए प्रार्थना का आह्वान


वाटिकन सिटी, 28 फरवरी 2013( एशिया न्यूज़): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष, मुम्बई के आर्च विशप, कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने संत पापा बेनेडिक्ट 16वें को कलीसिया के विवेक पूर्ण संचालन के लिए धन्यवाद दिया है और कोनक्लेव के लिये प्रार्थना का आह्वान किया।

मालूम हो कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने कोनक्लेव के लिये रोम प्रस्थान करने के पूर्व एशियान्यूज़ से बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे संत पापा बेनेडिक्ट 16वें प्रति आभार, प्यार और स्नेह की भावना से उनका दिल भर गया है।

महाधर्माध्यक्ष ग्रेसियस ने कहा, "संत पापा बेनेडिक्ट 16वें के प्रति मन में विशेष सम्मान है क्योंकि वे कलीसिया और दुनिया के प्रकाण्ड विद्वान, विनम्र, प्रार्थनामय और सौंदर्यप्रेमी थे।

कार्डिनल ने कहा, "कोनक्लेव में भाग लेना एक बहुत ही सुखद बात है। मैंने घंटों व्यक्तिगत प्रार्थना और मनन चिंतन में बिताया है, तथा पवित्र आत्मा का आह्वान किया है कि वह मेरे हृदय को प्रभु के अनुग्रह और प्रज्ञा से संचालित करे जिससे नये संत पापा के चुनाव कार्य को निष्ठापूर्वक कर सकूँ।"

भारतीय कलीसिया के धर्मसंघी, कॉवेंट की धर्मबहने, मठवासी तथा लोकधर्मियों ने संत फ्रंसिस जेवियर, कोलकाता की धन्य मदर तेरेसा तथा धन्य जॉन पौल द्वितीय की मध्यस्थता से कोनक्लेव की सफलता के लिये विशेष प्रार्थनायें कीं हैं।

सीबीसीआई अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि पवित्र आत्मा कार्डिनलमंडल को अपनी कृपाओं से आलोकित करेगा ताकि वह कलीसिया के लिए एक सुयोग्य गड़ेरिया का चयन करे जो हमें ख्रीस्त के ज्ञान, उसके प्यार एवं वास्तविक आनन्द में आगे बढ़ाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.