2013-02-28 20:12:38

काथलिक कलीसिया में 8 बजे संध्या से ‘सेदे वाकान्ते’ की स्थिति


वाटिकन सिटी, 28 फरवरी, 2013 (न्यूज़.वीए) काथलिक ईसाइयों के महाधर्मगुरु संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 28 फरवरी वृहस्पतिवार शाम स्थानीय समय 8 बजे अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे और इस तरह से वाटिकन में ‘सेदे वाकान्ते’ (रिक्त आसन) की स्थिति हो जायेगी अर्थात् अगले संत पापा के चुनाव तक सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया बिना संत पापा के रहेगी।

वाटिकन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने शासन काल के अंतिम दिन संत पापा वाटिकन प्रासाद के क्लेमिन्टीन सभागार में 11 बजे प्रातः कार्डिनल मंडल से मिले जहाँ उनके लिये विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।

विदाई के अंतिम चरण में संत पापा रोम के स्थानीय समय 4 बजकर 55 मिनट में वाटिकन स्थिति प्रेरितिक प्रासाद छोड़ा और कार में सवार होकर वाटिकन परिसर में ही अवस्थित सान दमासो कोर्टयार्ड गये और फिर हेलीकॉप्टर में सवार होकर कास्तेल गंदोल्फो के लिये रवाना हो गये। कास्तेल गंदोल्फो की दूरी रोम से 30 किलोमीटर की है।

सान दामासो कोर्टयार्ड में कार्डिनल मंडल के डीन कर्डिनल अन्जेलो सोदानो कार्डिनलों की अगवाई किया।

कार्यक्रम के अनुसार संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को इटली क अल्बानो धर्मप्रांत के कास्तेल गंदोल्फो पहुँचानेवाला हेलीकॉप्टर 5 बजकर 15 मिनट में अपनी उड़ान भरा और कुछ ही पलों में संत पापा ग्रीष्मकालीन प्रेरितिक आवास पहुँच गये।

समाचार के अनुसार कार्डिनल जोसेफ रत्सिंगर से संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें बने

काथलिक कलीसिया के 265वें महाधर्मगुरु 8 बजे संध्या स्थानीय विश्वासियों के सम्मुख अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे।

विदित हो संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी जर्मन पोप बेनेदिक्त सोलहवें का कार्यकाल 7 साल 10 महीने और 9 दिनों का रहा।














All the contents on this site are copyrighted ©.