2013-02-27 11:24:18

वाटिकन सिटीः कार्डिनलमण्डल की बैठक की तिथि अनिश्चित्त


वाटिकन सिटी, 27 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): भावी सन्त पापा के चुनाव हेतु कार्डिनलमण्डल की सभा की निश्चित्त तिथि का पता सम्भवतः चार मार्च तक पता नहीं लग पायेगा।
मंगलवार को वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों से कहा कि इस समय कार्डिनलमण्डल की बैठक की निश्चित्त तिथि बताना असम्भव है तथा इसका पता चार मार्च तक भी नहीं लग पायेगा क्योंकि यह असम्भव ही है कि सोमवार से पहले कार्डिनलमण्डलीय समिति इस पर विचार करे।
फादर लोमबारदी ने बताया कि पहली मार्च को ही कार्डिनलमण्डल के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो विश्व के कार्डिनलों को पत्र लिखकर उन्हें सूचित करेंगे कि कलीसिया के परमाध्यक्ष की पीठ इस समय खाली है अतः वे भावी सन्त पापा के चुनाव के लिये शीघ्रातिशीघ्र रोम आ जायें।
मंगलवार, 26 फरवरी को फादर लोमबारदी ने कहा, "ऐसा सम्भव है कि वे शनिवार एवं रविवार को मुलाकात न करें।" अस्तु, सोमवार चार मार्च से पहले सन्त पापा के चुनाव हेतु कार्डिनल मण्डल की बैठक की निश्चित्त तिथि प्राप्त करना असम्भव है।
फादर लोमबारदी ने कहा कि हांलाकि विश्व के समस्त कार्डिनलों को ई-मेल एवं फैक्स से "सेदे वाकान्ते" की सूचना दी जायेगी तथापि, पत्र की हार्ड कॉपी भी प्रेषित की जायेगी ताकि वे इसे अपने अभिलेख के लिये सुरक्षित रख सकें।
इसके अतिरिक्त, फादर लोमबारदी ने बताया कि हालांकि अनेक कार्डिनल विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से 28 फरवरी के पहले ही रोम पहुँच चुके हैं वे "सान्ता मार्था" परमधर्मपीठीय प्रेरितिक आवास में कार्डिनलमण्डल की बैठक की पूर्व सन्ध्या तक निवास नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भावी सन्त पापा के चुनाव से पूर्व सभी कक्षों की सफाई की जाना, टेलीफोन और टेलेविज़न चैनलों को डिसकनेक्ट किया जाना पूर्णतः सामान्य गतिविधि है।








All the contents on this site are copyrighted ©.