2013-02-25 15:07:49

इताली राष्ट्रपति ने संत पापा बेनेडिक्ट 16वें से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, 25 फरवरी 2013, (एशिया न्यूज़): संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने शनिवार सुबह 23 फरवरी को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में इटली के राष्ट्रपति जॉर्जो नपोलितानो का स्वागत किया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुलाक़ात आत्मीय एवं मैत्रीपूर्ण रहा। वार्तालाप के दौरान राष्ट्रपति नपोलितानो ने संत पापा बेनेडिक्ट 16वें को इटालियन वासियों की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की।

उन्होंने संत पापा बेनेडिक्त 16वें के बहुत सारे महत्वपूर्ण अवसरों, उत्कृष्ट धार्मिक एवं नैतिक शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रपति ने संत पापा को इटलीवासियों की ओर से स्नेह और सम्मान प्रकट किया और कहा कि यह आने वाले दिनों में बना रहेगा।

संत पापा ने प्रत्युत्तर में राष्ट्रपति को उनकी मित्रता की सराहना की तथा इटली की प्रगति के लिए शुभकामनाएँ दी, विशेष रूप से इन दिनों जब उन्हें सही विकल्प का चयन करना है।













All the contents on this site are copyrighted ©.