2013-02-23 13:48:43

संवाददाताओं व पत्रकारों का विशेष वाटिकन दौरा


वाटिकन सिटी, 23 फरवरी, 2013 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के 28 फरवरी को पदत्याग की घोषणा के मद्देनज़र वाटिकन प्रेस कार्यालय और सामाजिक सम्प्रेषण के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति की संयुक्त योजना के तहत् 21 फरवरी को पत्रकारों ने वाटिकन सिटी का दौरा किया।
पत्रकारों ने जिन स्थानों को देखा उनमें कासा सान्ता मार्ता, पलात्सो देल गवर्नातोरे, सान्ता मरिया मातेर एकलेसिया मोनास्तरी और ग्रोटो ऑफ़ लूर्द प्रमुख हैं।
कासा सान्ता मार्ता वही आवास है जिसका उपयोग नये संत पापा के चुनाव अर्थात् ‘कोनक्लेव’ के लिये कार्डिनल निवास के रूप में किया जायेगा।
बताया गया कि इस भवन को पूर्ण रूप ‘इलेक्टरोमैगनेटिक कैप’ से युक्त कर दिया गया है ताकि कार्डिनल किसी भी सेल फोन बाधा से सुरक्षित होंगे। इसी भवन में कार्डिनल निवास करेंगे और भीतरी मार्ग से ही सिस्टीन चैपल जायेंगे जहाँ वे नये संत पापा के लिये अपने मतदान कर पायेंगे।
विदित हो कि सन् 1978 में जिस भवन को कार्डिनल निवास बनाया गया था वहाँ सुविधाओं का अभाव था। अपने संत पापा चयन के बाद ही संत पापा धन्य जोन पौल द्वितीय ने कासा सान्ता मार्ता का निर्माण कराया जो शांत और मनन-चिन्तन के लिये उपयुक्त है।
अपने वाटिकन सिटी दौरे के समय पत्रकारों ने ‘सान्ता मरिया मातेर इक्लसिया मोन्स्टरी’ को भी देखा जिसके विषय में वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा था कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अपने पदत्याग के बाद इसी मठ में अपना समय प्रार्थना और चिन्तन में व्यतीत करेंगे। इस मठ में विभिन्न देशों की आठ मठवासी धर्मबहनें रहा करतीं हैं।
पत्रकारों को वाटिकन में अवस्थित लूर्द का ग्रोटो भी दिखलाया गया जो संत पापा के प्रेरितिक प्रासाद के करीब है जहाँ वे अपने सचिव के साथ रोज दिन जा सकेंगे।
ज्ञात हो कि संत पापा को लूर्द की माता मरिया के प्रति विशेष भक्ति है। यह भी मालूम हो कि लूर्द की माता मरिया के पर्वदिवस पर ही 11 फरवरी को उन्होंने अपने पदत्याग की घोषणा की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.