2013-02-23 15:32:15

बुधवार 20 फरवरी


Letter – दीवान रफिगुल इस्लाम, फ्रेंड्स रेडियो क्लब अध्यक्ष, नाउगाँव पातीर मोड़, बंगलादेश। मैं लम्बे समय से आपका श्रोता रहा हूँ और पत्राचार भी करता रहा हूँ। मैं आगे भी आपके प्रोग्राम को सुनता रहूँगा। मेरा एक लिसर्न्स क्लब है जिसकी स्थापना 1 अक्तूबर 1997 को हुई है। इसके 150 सदस्य हैं। मैं आपके समाचार, म्यूजिक, जीवन शैली, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और ऐतिहासिक आदि विषयों में रुचि रखता हूँ। मैं हमेशा आपके सभी प्रोग्रामों से संतुष्ट हूँ वास्तव में यही कारण है कि मेरा स्टेशन दुनिया के पसंदीदा स्टेशनों में एक है। आपके सहयोग और मित्रता के लिए धन्यवाद। अगर मेरा रेसेप्शन रिपोर्ट सही है तो कृपया मुझे अपने कार्ड, कोटपीन, 2013 का दीवार और टेबल कैलेंडर भेजें।

Letter- डॉ. हेमंत कुमार, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब अध्यक्ष, भागलपुर, बिहार।
देखो तो ख्वाब, है जिंदगी
पढ़ो तो किताब है जिंदगी
सुनो तो ज्ञान है जिंदगी
हँसते रहो तो आसान है जिंदगी।

बीता हुआ अनुभव है,
वर्तमान परीक्षण है,
और भविष्य उम्मीद।
आपके अनुभव को अपने परीक्षण में प्रयोग करें तो उम्मीद पूरी हो जाएगी।
ईश्वर आपको आशीष दे।

Letter- विद्यानंद रामदयाल, सेंट पियेर मोरिशस।
आदरणीय फादर जी आप सभी को प्रभु येसु के नाम में नमस्कार। आपकी सभा में सदा नयी - नयी जानकारियाँ मिलती रहती है; संत पापा का सन्देश, उनकी अमृत वाणी जो बार बार सुनने से भी जी नहीं भरता तथा नयी दिशाएँ कार्यक्रम में आत्मविश्वास इत्यादि पर दिल को छू देने वाली जानकारियाँ मिलतीं हैं। वाटिकन रेडियो पूरी दुनिया के लिए है।
Letter - निशांत कुमार गौरव, हयसार, मधुबनी, बिहार।
जय मसीह की! सप्रेम अभिवादन!
मैं वाटिकन रेडियो का एक नया श्रोता हूँ। आपके कार्यक्रम काफी ज्ञानवर्द्धक और सूचना प्रद लगते हैं। मैं हमेशा आप से जुड़ना चाहता हूँ। अतः कृपया हमारे पते पर सामग्री भेजें ; जैसे – पत्रिका (वाटिकन भारती), कैलेंडर, स्टिकर्स, कार्यक्रम सूची इत्यादि।










All the contents on this site are copyrighted ©.