2013-02-22 14:12:48

संत पापा के अंतिम आमदर्शन समारोह में शामिल होने की अपील


रोम, 22 फरवरी, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) रोम धर्मप्रांत के विकर कार्डिनल अगोस्तिनो वल्लिनी ने मंगलवार 19 फरवरी को लिखे अपने पत्र में विश्वासियों से अपील की है कि वे अगले बुधवार 27 फरवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में संत पापा के साथ होनेवाले आमदर्शन समारोह में अधिक संख्या में जमा हों और संत पापा के लिये प्रार्थना करें।

कार्डिनल भल्लिनी ने कहा कि अगले बुधवार को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अपने कार्यकाल के अंतिम आमदर्शन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

विदित हो कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपने पदत्याग की इच्छा व्यक्त की है और 27 फरवरी को वे औपचारिक रूप से अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे और इस तरह से संत पापा का पद रिक्त हो जायेगा और एक नये संत पापा चुने जाने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा।

रोम के विकर वल्लिनी ने कहा कि 27 फरवरी को होने वाला आमदर्शन इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि संत पापा काथलिक कलीसिया के महाधर्मगुरू होने के साथ-साथ ‘रोम के धर्माध्यक्ष’ और ‘पेत्रुस के उत्तराधिकारी’ हैं।

अपने मेषपालीय पत्र में उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा महत्वपूर्ण समय है जब पूरी काथलिक कलीसिया अपने को अपना सम्मान देंगे और उनके लिये प्रार्थनायें चढ़ायेंगे और उन्हें येसु मसीह को समर्पित करेंगे।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में रोम धर्मप्रांत को संत पापा का प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिलता रहा है। और उनके मेषपालीय दौरे के समय लोगों ने उनकी नम्रता और सादगी को करीबी से देखा है।

कार्डिनल ने विश्वासियों से अपील की है कि वे माता मरिया की मध्यस्थता से संत पापा के लिये प्रार्थना करें और पूरी कलीसिया को ईश्वर को समर्पित करें ताकि कलीसिया को एक योग्य संत पापा प्राप्त हो।










All the contents on this site are copyrighted ©.