2013-02-22 14:10:49

बेनेदिक्त सोलहवें पापाकाल के अंतिम आठ दिन


वाटिकन सिटी,22 फरवरी, 2013 (ज़ेनित) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने 21 फरवरी को संवाददाताओं के सवालों को उत्तर देते हुए संत पापा के अंतिम आठ दिनों के कार्यक्रम पदत्याग, कोनक्लेव और उसके बाद की स्थितियों के बारे में कई बातों का स्पष्टीकरण किया।

उन्होंने कहा इन दिनों संत पापा रोमन कूरिया के सदस्यों के साथ कार्डिनल रवासी के संचालन में चालीसाकालीन आध्यात्मिक साधना कर रहे हैं जो शनिवार 23 फरवरी को समाप्त हो जायेगा। कार्यक्रम के अनुसार संत पापा इटली के राष्ट्रपति जियोरजियो नपोलितानो से मुलाक़ात करेंगे।

फादर लोमबारदी ने बतलाया कि रविवार को संत पेत्रुस प्रांगण में संत पापा का अंतिम रविवारीय अंजेलुस समारोह होगा जिसमें 30 हज़ार से भी अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।

समाचार के अनुसार इस विशेष अंजेलुस प्रार्थना समारोह के दिन 24 फरवरी को संत पापा अपने विशेष पोपमोबाइल से लोगों का अभिवादन करेंगे। फादर लोमबारदी ने इस बात का खंडन किया है कि इस कार्यक्रम में शब्द समारोह होगा।

अपने शासन काल के अंतिम दिन संत पापा 5 बजे अपराह्न उन सब कार्डिनलों से मुलाक़ात करेंगे जो उसकी विदाई समारोह में उपस्थित होंगे।वे कास्तेल गंदोल्फो रवाना होने से पूर्व संत पापा वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और कार्डिनल मंडली के डीन कार्डिनल अंजेलो सोदानो से मुलाक़ात करेंगे।

कास्तेल गंदोल्फो पहुँचने पर वहाँ के उच्चाधिकारी उनका स्वागत करेंगे और संत पापा उपस्थित लोगों को प्रेरितिक प्रासाद से संबोधत करेंगे।

फादर लोमबारदी ने कोनक्लेव की तिथि संबंधी मीडिया अटकलबाजियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह मुद्दा कार्डिनल मंडल का जिसका निर्णय तब होगा जब परमधर्मपीठ का सीट रिक्त (सेदे वाकन्ते) हो जायेगा।

‘मोतु प्रोप्रियो’ अर्थात् ‘स्वप्रेरणा से लिखा पत्र’ प्रेषित करने के बारे में वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि संत पापा कोई ‘मोतु प्रोप्रियो’ प्रेषित नहीं करेंगे। संभावना है कि प्रेरितिक संविधान ‘यूनिवेर्सी दोमिनिची ग्रेगिस’ के आधार पर कोनक्लेव के लिये कुछ निर्देश दिये जा सकते हैं।

वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि संत पापा संत पीयुस दसवें समुदाय के बारे में अपने शासनकाल में कोई निर्णय नहीं लेंगे। यह दायित्व अगले संत पापा के कंधों में डाल दिया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.