2013-02-21 11:56:29

वाटिकन सिटीः सन्त पापा के पदत्याग एवं नये सन्त पापा के चुनाव के बीच वैटिकन की गतिविधि सामान्य रूप से जारी


वाटिकन सिटी, 21 फरवरी सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें 28 फरवरी को कलीसिया का परमाध्यक्षीय पद त्याग देंगे। सन्त पापा के पदत्याग एवं भावी सन्त पापा के चुनाव के बीच वाटिकन और परमधर्मपीठ में क्या होता है? इस पर उठे सवालों के जवाब में वाटिकन द्वारा जारी एक अधिसूचना में बताया गया है कि वाटिकन की गतिविधियाँ कार्डिनल मण्डल के नेतृत्व में सामान्य रूप से जारी रहती हैं।
अधिसूचना में बताया गया कि हालांकि सभी गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहती हैं तथापि, कलीसियाई दस्तावेज़ों के प्रकाशन, नये धर्माध्यक्षों की नियुक्ति, काथलिक विश्वविद्यालयों एवं धर्मसमाजों की संविधि को मान्यता देना आदि स्थगित कर दिया जाता है। इसके अतिरिक्त, वाटिकन अथवा सन्त पापा के नाम पर प्रकाशित होनेवाली किसी भी सामग्री को वर्तमान सन्त पापा के उत्तराधिकारी से मान्यता प्राप्त करना होता है।
धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा सन् 1996 में नवीकृत नियमों के अनुसार, सन्त पापा के चले के बाद, वाटिकन राज्य सचिव, परमधर्मपीठीय धर्मसंघों सम्बन्धी वाटिकन परिषद के अध्यक्ष तथा समस्त वाटिकन परिषदों एवं समितियों के अध्यक्षों को अपना पदत्याग देना होता है।









All the contents on this site are copyrighted ©.