2013-02-20 12:18:02

म्यूनिखः बेनेडिक्ट 16 वें का निर्णय बटलर के विश्वासघात से प्रभावित नहीं, कहना लेखक सेवाल्द का


म्यूनिख, 20 फरवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की जीवनी लिखनेवाले जर्मनी के लेखक पीटर सेवाल्द ने विख्यात पत्रिका फोकस में "फ्यरवेल टू माई पोप" शीर्षक से प्रकाशित एक अभिलेख में कहा है कि हालांकि अपने पूर्व नौकर गाब्रिएली के विश्वासघात से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें दुखी थे किन्तु इससे उनका पदत्याग निर्णय किसी भी प्रकार प्रभावित नहीं हुआ है।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का जीवन रचित लिखने वाले लेखक पीटर सेवाल्द सन्त पापा से विगत वर्ष अगस्त माह में कास्टेल गोन्दोल्फो में मिले थे।
शनिवार को वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने भी इस बात की पुष्टि की था कि अगस्त माह में सेवाल्द ने सन्त पापा के साथ कई मुलाकातें कर उनसे लम्बी बातचीत की थी। फादर लोमबारदी ने कहा कि सेवाल्द के इस वकतव्य पर विश्वास न करने का कोई कारण नहीं है कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का निर्णय किसी भी प्रकार से वेटीलीक्स घोटाले से प्रभावित नहीं है।
फोकस पत्रिका में प्रकाशित अपने लेख में सेवाल्द ने यह भी कहा है कि अगस्त माह में जब वे सन्त पापा से मिले थे तब उन्होंने उन्हें बहुत अधिक थका हुआ पाया था। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को अपने पदत्याग की घोषणा से कई महीने पहले ही उन्होंने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को "थका हुआ एवं हताश" पाया था।
सेवाल्द ने कहा कि उन्होंने विगत वर्ष ग्रीष्म अवकाश के समय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को जितना "उदास, गहरी निराशा में डूबे एवं ऊर्जा से खाली" देखा था वैसा उससे पहले कभी नहीं देखा था।
सेवाल्द ने बताया कि उनके यह पूछे जाने पर कि आगे उनके परमाध्यक्षीयकाल से और क्या उम्मीदें की जा सकती थीं? तब सन्त पापा का उत्तर था, "अब अधिक नहीं। मैं एक वृद्ध इन्सान हूँ और मैंने अपनी ताक़त खो दी है। मुझे लगता है कि मैं पर्याप्त कर चुका हूँ।"








All the contents on this site are copyrighted ©.