2013-02-19 17:50:55

कैथोलिक डायरेक्टरी ऑफ़ इंडिया (सीडीआई) का विमोचन


नयी दिल्ली, 19 फरवरी, 2013(कैथन्यूज़) कार्डिनल फरनन्दो फिलोनी ने शुक्रवार 15 फरवरी को नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘कैथोलिक डायरेक्टरी ऑफ़ इंडिया’ (सीडीआई) का विमोचन किया।

दुनिया के लोगों के लिये सुसमाचार प्रचार करने के लिये बने परमधर्मपीठीय परिषद् के प्रीफेक्ट ने भारत की काथलिक निदेशिका का विमोचन करते हुए कहा, "यह निदेशिका सुसमाचार प्रचार में बहुत ही सहायक सिद्ध होगी क्योंकि इसमें वे सब सूचनायें एवं जानकारियाँ है जो भारतीय धर्मप्रांतों के बारे में जानने योग्य हैं।"

निदेशिका का विमोचन करते हुए उन्होंने उसकी प्रथम को सीबीसीआई और सीसीबीआई के अध्यक्ष मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस को दी।

निदेशिका विमोचन कार्यक्रम के लिये उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्डिनल फिलोनी ने कहा, "भारत एक ऐसा विशेष राष्ट्र है जिसमें काथलिक कलीसिया की तीनों विधियों के विश्वासी एक साथ रहते और शांति पूर्ण सौहार्दपूण वातावरण में अपने विश्वास को जीते हैं।"

मालूम हो कि भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति सीबीसीआई भारत की सबसे महत्वपूर्ण संघ है जिसमें लैटिन धर्मविधि के 128 धर्मप्रांत सहित सिरो मलाबार और सिरो मलंकरा धर्मविधि के विश्वासी एक साथ कार्य करते हैं।

विदित हो सीडीआई 2013 के तीन भाग हैं जिसमें 2,548 पृष्ठ हैं। पहले भाग में विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के बारे में जानकारी दी गयी है, दूसरे भाग में 166 धर्मप्रांतों के बारे और तीसरे भाग में धर्मसमाजियों के संगठन, प्रेरितिक जीवन संबंधी समुदायों और अन्य संस्थाओं के बारे में जानकारी दी गयी है।

मालूम हो कि कार्डिनल फिलोनी ने वेलांकनी के माता मरिया की पचासवर्षीय और सीसीबीआई की 25 वर्षीय जुबिली के लिये संत पापा के विशेष दूत के रूप में एक सप्ताह के अपने दौरे पर 9 से 16 फरवरी तक भारत में थे।










All the contents on this site are copyrighted ©.