2013-02-18 09:15:21

वाटिकन बैंक इओर ‘आई.ओ.आर’ के नये अध्यक्ष


वाटिकन सिटी, 16 फरवरी, 2013(वीआर,अंग्रेज़ी) वाटिकन में धार्मिक कार्य के लिये लिये बनी कार्डिनल आयोग ने वाटिकन बैंक ‘इओर’ अर्थात् ‘इनस्टीट्यूट फॉर द वर्क्स ऑफ रेलिजन’ के लिये जर्मन निवासी एरनेस्ट वोन फ्रेबर्ग को नया अध्यक्ष बना दिया है।
उक्त बात की जानकारी देते हुए शुक्रवार 15 फरवरी को वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबार्दी ने कहा कि महीनों तक चलने वाली चुनाव प्रक्रिया में पेशेवर और नैतिक उत्कृष्टता वाले 40 उम्मीदवारों में से 54 वर्षीय वोन फ्रेबर्ग को अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी के लिये चुना गया।
उन्होंने बतलाया कि इस चुनाव प्रक्रिया में पाँच सदस्यीय कार्डिनल मंडल ने उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिये और जर्मनी के फ्रैंकफुर्ट की नामी मैनेजमेंट कनस्लटन्सी फर्म स्पेन्सर एंड स्टुअर्ट से भी सहायता ली।
वाटिकन प्रवक्ता ने बतलाया कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने इस प्रक्रिया का निकटता से निरीक्षण किया। इओर (आई.ओ.आर.) के अध्यक्ष के साथ कार्य करने वाले चार अन्य सदस्यों की बदली नहीं की गयी है।
विदित हो कि पिछले करीब आठ महीनों से इओर की सुपरवाइजरी बोर्ड अपने सहायक की अध्यक्षता में कार्य कर रही थी।
अर्नेस्ट वोन फ्रेबर्ग फ्रैंकफुर्ट में अवस्थित एक वित्तीय कम्पनी दाईवा कोरपोरेट अडवाइजरी के संस्थापक है और 900 वर्ष पुराने ऑर्डर ऑफ़ मॉल्टा के सक्रिय सदस्य हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.