2013-02-18 19:05:38

गौतेमाला के राष्ट्रपति संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, 18 फरवरी, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) गौतेमाला के राष्ट्रपति ओत्ते फरनन्दो पेरेज मोलिना ने शनिवार 16 फरवरी को वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।

दोनों नेताओं के बीच की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही। दोनों नेताओं ने वाटिकन सिटी और गौतेमाला के आपसी संबंधों का मूल्यांकन किया ।

राष्ट्रपति मोलिना ने गौतेमाला में काथलिक कलीसिया के योगदान की सराहना की विशेषकर के शिक्षा और मानव तथा आध्यात्मिक मूल्यों के प्रचार के क्षेत्र में।

राष्ट्रपति ने बतलाया कि काथलिक कलीसिया का योगदान सामाजिक तथा लोकोपकारी कार्यों में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गौतेमाला में हाल में आये भूकम्प के समय चर्च की सहायता और राहत कार्य उल्लेखनीय हैं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों ने इस बात के लिये अपनी उत्साह दिखलाया कि वे आपसी सहयोग करना जारी रखेंगे और मिल कर देश की समस्याओं का समाधान खोजेंगे।

संत पापा से मुलाक़ात करने के बाद राष्ट्रपति पेरेज़ मोलिना ने वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के अन्तरराष्ट्रीय मामलों के सचिव दोमिनिके मम्बेरती से मुलाक़ात की।











All the contents on this site are copyrighted ©.