2013-02-14 14:01:58

कार्डिनल बेरतोने का संत पापा के लिये विदाई संबोधन


वाटिकन सिटी, 14 फरवरी, 2013 (ज़ेनित) वाटिकन के सेक्रटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने कहा, "संत पापा बेनेदिक्त ईश्वर की दाखबारी में काम करने वाले एक सीधे-सादे विनम्र कार्यकर्ता रहे जिन्हें यह अच्छी तरह से मालूम था कि कि किस तरह से ईश्वर को लोगों के बीच लाना है और किस तरह से लोगों को ईश्वर के पास ले जाना है।"
वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट ने उक्त बात उस समय कही जब बुधवार 13 फरवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर में आयोजित राखबुध की धर्मविधि समाप्त होने के बाद उन्होंने संत पापा बेनेदिक्त को विदाई संबोधन किया।
उन्होंने कहा, " न केवल पूरी काथलिक कलीसिया पर समग्र विश्व ने रोम के धर्माध्यक्ष और संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी की ज़िम्मेदारी से मुक्त होने की आपकी घोषणा को पूरी सहानुभूति और सम्मान के साथ सुना है।"

कार्डिनल बेरतोने कहा, "अति माननीय संत पापा महोदय अगर हम यह कहें कि हमारे दिल में उदासी नहीं है तो यह सही नहीं होगा। आपकी शिक्षा कलीसिया और दुनिया के लिये खुला एक झरोखा रहा जिससे सत्य और ईश्वर के प्रेम की किरणें अन्दर आती रहीं ताकि वे हमारी यात्रा को आलोकित करे और अर्थपूर्ण बनाये विशेष कर ऐसे समय में जब आसमान में बादल छाये थे।"
उन्होंने कहा, "हमें इस बात का गहरा अनुभव हुआ है कि आपने ईश्वर और कलीसिया के प्रेम के कारण ही ऐसा कदम उठाया है जो इस बात को दिखलाता है कि आपका मन पवित्र, विश्वास मजबूत है, विनम्रता की शक्ति असीम और आपमें आदम्य साहस है। ये गुण आपके जीवन के हर पल और कदम में देखने को मिले हैं। ऐसा व्यक्ति तब ही कर सकता है जब वह ईश्वर के साथ हो, ईशवचन की प्रेरणा से कार्य करे, लगातार ईश्वरीय दर्शन करे और आम लोगों से बातें करने के लिये उनके पास आये।"
कार्डिनल बेरतोने ने कहा, "यूखरिस्तीय बलिदान का अर्थ है ईश्वर को धन्यवाद देना। आपके मार्गनिर्देशन के लिये हम आज ईश्वर को धन्यवाद देते हैं। आज हम दिल की गहराई तथा प्रेम और प्रशंसा के भाव से यह बतलाना चाहते हैं कि आपने हमारे लिये एक आदर्श विनम्र सेवक का प्रभावपूर्ण उदाहरण छोड़ दिया।"















All the contents on this site are copyrighted ©.